Paranda Station Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के परांदा स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई। इसके बाद डरे हुए कई पैसेंजर्स ने ट्रेन की चेन पुलिंग की और कूदना शुरू कर दिया। इसके कारण यात्री दूसरे ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कई यात्रियों की मौत होने की बात सामने आई है। जानकरी के मुताबिक करीब 35 से 40 यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से छलांग लगाई है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी कि अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई।
यह भी पढ़ें:UP में गंगा और बुंदेलखंड Expressways का होगा विस्तार, अब इन जिलों को किया जाएगा कवर
सभी घायलों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में गलत फायर अलार्म बजने से अफरातफरी मची। बताया जा रहा है कि दूसरे ट्रैक पर गिरने से कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। सूत्रों के मुताबिक से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 30-40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए। ट्रेन में ‘ACP’ यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है।
जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला
---विज्ञापन---◆ पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह थी: सूत्र
◆ घबराये हुए यात्रियों ने लगा दी छलांग #PushpakExpress | Pushpak Express Train | #KarnatakaExpress pic.twitter.com/C4Xrte5jIl
— News24 (@news24tvchannel) January 22, 2025
मंडल रेल प्रबंधक भुसावल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम, राज्य सरकार के अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन के एक कोच में आग लगने की अफवाह फैली थी। इस कोच के यात्रियों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया।
Jalgaon, Maharashtra: A false fire alarm in the Pushpak Express at Paranda Railway Station caused panicked passengers to jump off the train. Tragically, several were run over by the Karnataka Express passing on another track https://t.co/Gs3RGOnksa pic.twitter.com/lmIHkE6IKb
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
पुष्पक एक्सप्रेस करीब आज डेढ़ से 2 घंटे लेट थी। ट्रेन फिलहाल पाचोरा रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है। शाम 5 बजे के आसपास हादसा हुआ है। हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना हृदय विदारक है। योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाएगा। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, लखनऊ स्टेशन पर रेलवे ने 8957409292 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
यह भी पढ़ें:कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण