---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में 10 घंटे बाद भी बुझ न पाई गोदाम की आग, फायर विभाग के छूटे पसीने

महाराष्ट्र के दोंडाईचा शहर के धुले जिले के गुलमोहर इलाके में एक गोदाम की दुकान में रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लगातार 10 घंटे तक प्रयास करने के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि किसी को कोई भारी नुकसान नहीं पहुंचा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 21, 2025 12:16
Fire broke out in Maharashtra Jalgaon Chemical Factory
आग लगने के बाद फैक्ट्री से उठती आग की लपटें.

दोंडाईचा शहर के धुले जिले पर गुलमोहर कॉलोनी इलाके में रात करीब 2 बजे एक आवासीय क्षेत्र में स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में शोर मच गया। आसपास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। आग लगने से किसी भी प्रकार के घरों को भारी नुकसान नहीं पहुंचा है।

गोदाम की दुकान में लगी भीषण आग

---विज्ञापन---

बता दें कि दोंडाईचा में धुले रोड पर गुलमोहर कॉलोनी इलाके में एक स्क्रैप मेटल गोदाम में रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। धुले, नंदुरबार, शहादा, सिंदखेड़ा, दोंडाईचा, शिरपुर से अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग ने भीषण रूप ले लिया है और इलाके के घर भी आग से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई है।

आग बुझाने पर अग्निशमन विभाग द्वारा प्रयास जारी

---विज्ञापन---

गोदाम में लगी भीषण आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है, इसलिए अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों की अभी जांच चल रही है तथा प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर नागरिक कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम को अनुमति कैसे दे दी गई। कुल मिलाकर छह स्थानों से दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन चूंकि स्क्रैप मेटल गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक सामग्री है, इसलिए उसमें आग लग रही है।

शहादा नंदुरबार दोंडाईचा धुले शिरपुर शिंदखेड़ा नगर पालिका के दमकल कर्मियों की ओर से आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने की वजह अब भी निरीक्षण में है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 21, 2025 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें