Eknath Shinde Message: महाराष्ट्र के मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के कई विधायक और मंत्री पिछले कई दिन से नकारात्मक वजहों से चर्चा में हैं। कभी किसी मंत्री का बेडरूम में नकदी के साथ वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी विधायक की मारपीट का क्लिप सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में अपने गुट के विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई। उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों और विधायकों को सख्त चेतावनी दी है कि इज्जत से काम करो, नहीं तो घर जाओ।
यह भी पढ़ें:कौन है मंत्री संजय शिरसाठ? जिसका कैश के साथ वीडियो वायरल, जो एकनाथ शिंदे के कैबिनेट में शामिल
एकनाथ शिंदे ने मंत्रियों-विधायकों से यह सब कहा
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे में बैठक में स्पष्ट कहा कि बदनाम मंत्रियों को घर जाना पड़ेगा। कम समय में अच्छी सफलता मिली है और इसी का नतीजा है कि आज बदनामी का खेल शुरू हो गया है। अगला समय चुनौतीपूर्ण है। मैं खुद को ‘चीफ’ नहीं, एक कार्यकर्ता मानता हूं और आपसे भी वही अपेक्षा करता हूं। दिमाग़ में हवा न आने दें और आम कार्यकर्ता की तरह काम करें। शिंदे ने चेतावनी भी दी कि उन्हें किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ कार्रवाई करना पसंद नहीं, लेकिन अगर हालात मजबूर करेंगे तो वे सख्त कदम उठाने में पीछे नहीं हटेंगे। इसलिए आपका आचरण ऐसा हो कि मुझे कार्रवाई करने के लिए मजबूर न होना पड़े।
यह भी पढ़ें:खराब दाल परोसी तो महाराष्ट्र में विधायक ने कैंटीन चालक को पीटा, वीडियो हो रहा वायरल
शिंदे ने बैठक में किया वायरल वीडियो का जिक्र
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हाल ही में कई घटनाएं हुई हैं, जैसे मानसून सत्र से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री भरत गोगावले का वीडियो वायरल हुआ। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाठ का एक विवादित वीडियो सामने आया। विधायक संजय गायकवाड़ का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए देखा गया। इन घटनाओं से काफी निराशा हुई। आपकी गलतियों के लिए उंगली मुझ पर उठती है। लोग मुझसे सवाल करते हैं कि आपके विधायक क्या कर रहे हैं? आप सब मेरे ही लोग हैं और आपकी बदनामी मेरी बदनामी है। अगर पार्टी की छवि खराब करने वाले रवैये पर लगाम नहीं लगी तो कार्रवाई तय है।