---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, एक दिन में सामने आए 45 नए केस

Maharashtra Corona Virus Case : पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 45 नए मामले सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि कहां-कहां दर्ज हुए कोरोना केस?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 24, 2025 15:14
corona virus
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड केस।

Maharashtra Corona Virus Case : महाराष्ट्र में एक बार फिर कोराना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। एक दिन में कोविड मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई और 45 नए केस सामने आए। इस वक्त पूरे प्रदेश में कोरोना के 210 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों की जांच जा रही है।

महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जनवरी से लेकर अबतक 6819 लोगों की जांच की गई। 210 में से सिर्फ मुंबई में 183 कोरोना के केस एक्टिव हैं। एक दिन में आए 45 केसों में से 35 मामले मुंबई से दर्ज किए गए। अबतक 81 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अपडेट

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कोविड पर अपडेट देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य में कोविड के लिए ILI (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) सर्वेक्षण चल रहा है। इस सर्वेक्षण में ऐसे रोगियों की कोविड के लिए जांच की जाएगी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मरीजों को नियमित उपचार दिया जाता है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में कोविड के हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना से लंग इंफेक्शन का खतरा! लंबे समय तक मरीज रहे शख्स ने खोले कई अनसुने राज

---विज्ञापन---

जानें कहां-कहां मिला कोरोना केस?

उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कोविड परीक्षण और उपचार उपलब्ध है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 35, रायगढ़ में 2, पुणे में 4, कोल्हापुर में 2, ठाणे में 1, लातूर में 1 केस कोरोना के दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें : Covid-19 का ‘खतरनाक’ इतिहास! आज के दिन ही WHO ने कोरोना को घोषित किया था महामारी

First published on: May 24, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.