महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने शनिवार को अडाणी ग्रुप के जीत अडाणी के साथ नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा की। बाद में सीएम फडणवीस ने बताया कि एयरपोर्ट का लगभग 94 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 30 सितंबर से कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य है। यह देश का सबसे आधुनिक और पूरी तरह सुसज्जित एयरपोर्ट होगा। यहां दुनिया का सबसे तेज बैगेज डिलीवरी सिस्टम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
94 फीसदी जमीनी काम पूरा
सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने एयरपोर्ट के रनवे से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग तक के काम की प्रगति पर डिटेल्ड प्रेजेंटेशन देखा और संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं। यहां करीब 94 फीसदी जमीनी काम पूरा हो चुका है। यह देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा। उन्होंने कहा कि रनवे पूरी तरह तैयार तैयार है। टर्मिनल बिल्डिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है और इंटीरियर का काम चल रहा है। बाहरी हिस्से और सीलिंग का काम तेजी से पूरा करने की जरूरत है। बाकी काम भी तेजी से किए जा रहे हैं।
Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Dy CM Eknath Shinde today visited and inspected the Navi Mumbai International Airport and chaired a meeting with senior officials to review the detailed progress of the ongoing work.
The CM said, “We came to review the progress of D.B.Patil… pic.twitter.com/p8JnnbHKok
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 12, 2025
सबसे तेज बैगेज हैंडलिंग सिस्टम
सीएम ने कहा कि हमने एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को देखा, जो सबसे बेहतर है। इसमें बैगेज के बारकोड को 360 डिग्री स्कैनिंग सिस्टम से पढ़ा जा सकता है। इससे सुनिश्चित होगा कि सामान सही जगह पर ही पहुंचे। हमने अधिकारियों से कहा है कि एयरपोर्ट पर बैगेज प्राप्त करने का सिस्टम न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे तेज होना चाहिए। इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम ने बताया कि अभी 13 से 14 हजार लोग रोज यहां काम कर रहे हैं। हमने 30 सितंबर तक उनकी संख्या डेढ़-दोगुनी करने को कहा है।
नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी क्षमता
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जब दो रनवे के साथ तैयार हो जाएगा तो इसकी क्षमता सालाना नौ करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई गुना बड़ा होगा। यह देश का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट होगा। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका उद्घाटन कराना चाहते हैं, इसलिए हमने 30 सितंबर का टारगेट रखा है और उनसे समय भी लेना है।
हवाई अड्डे की कई खासियतें
सीएम फडणवीस ने कहा कि इस हवाई अड्डे की कई खासियतें हैं। यह पूरी तरह से नया हवाई अड्डा है, जहां 37 मेगावॉट हरित ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है। यहां सभी गाड़ियां या तो इलेक्ट्रिक होंगी या वैकल्पिक ईंधन और टिकाऊ विमानन ईंधन से चलेंगी। यहां ग्रीन फ्यूल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमर्शियल लाइसेंस लेने की प्रक्रिया चल रही है। बाकी लाइसेंस मिल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि नए हवाई अड्डे तक आसान कनेक्टिविटी देने की योजना पर भी काम चल रहा है। अटल सेतु को कोस्टल रोड से जोड़ने का काम अगले साल मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। ठाणे से एक सीधी एलिवेटेड रोड का काम भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को चारों तरफ से सभी तरह के परिवहन जैसे कि सड़क, उपनगरीय रेलवे, मेट्रो और वॉटर ट्रांसपोर्ट से जोड़ा जाएगा। बता दें कि इस एयरपोर्ट को एक विशेष प्रयोजन निकाय नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (NMIAL) द्वारा तैयार जा रहा है। इस निकाय में अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (CIDCO) की 74:26 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।