---विज्ञापन---

‘कलंकित चेहरे कैबिनेट में नहीं चाहिए…’, विधायक दल की बैठक से पहले BJP की शिवसेना को दो टूक

BJP called 4 Shiv Sena MLA traitor: बीजेपी और शिवसेना में शपथ ग्रहण से पहले दरार बढ़ती जा रही है। अब खबर है कि शिवसेना कोटे के मंत्रियों पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी ने शिंदे सेना को दो टूक कहा मंत्रिमंडल में कलंकित चेहरे नहीं चाहिए।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 4, 2024 09:43
Share :
BJP Called 4 shiv Sena Mla Traitor
BJP Called 4 shiv Sena Mla Traitor

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में महायुति की विधायक दल की बैठक से पहले शिवसेना और बीजेपी में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बीजेपी के पर्यवेक्षक सीएम का नाम तय करेंगे। इससे पहले बीजेपी ने शिवसेना कोटे के 4 मंत्रियों को कैबिनेट शामिल करने पर असहमति जता दी है। बीजेपी ने कहा कलंकित चेहरे कैबिनेट में नहीं चाहिए। इसके बाद शिवसेना ने कहा क्या बीजेपी अब हमारे मंत्रियों के नाम फाइनल करेंगी।

बीजेपी ने संजय राठौड़, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर के नामों पर विरोध जताया। बता दें कि बीजेपी ने पहले शिवसेना को सीएम पद देने से मना किया फिर गृह मंत्रालय और अब मंत्रिमंडल के चेहरे पर भी बीजेपी ने आपत्ति जता दी है। बता दें कि आज भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है। जिसमें पार्टी सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है। पिछले महीने शिंदे की तबीयत खराब होने के बाद वे अपने गृहनगर सतारा चले गए थे। उनके सतारा जाने से दो बार प्रस्तावित महायुति की विधायक दल की बैठक स्थगित हो गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत के बावजूद शिंदे को क्यों दे रही भाव, जानें 4 बड़े कारण

ये है मंत्रिमंडल का संभावित फाॅर्मूला

बीजेपी से 21-22 मंत्री बन सकते हैं। जिनमें गृह और राजस्व जैसे विभाग शामिल होंगे। पार्टी विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद् सभापति का पद भी अपने पास रख सकती है।

---विज्ञापन---

शिवसेना- पार्टी ने बीजेपी से 16 मंत्रालयों की मांग की थी, 12 पर सहमति बनने की संभावना है। जिसमें शहरी विकास विभाग और पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े विभाग शामिल है।

एनसीपी- पार्टी ने बीजेपी से 12 मंत्रालय मंागे थे, लेकिन अब खबर है कि उसे सिर्फ 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं। जिनमें वित्त, कृषि जैसे मंत्रालय शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का पद भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को तीन ही लेंगे शपथ, गृह मंत्रालय अपने पास ही रखेगी BJP

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 04, 2024 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें