Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। बीजेपी और अन्य पार्टियां बागी उम्मीदवारों को नाम वापसी के लिए मना रही है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मराठा आरक्षण आंदोलन के अगुवा मनोज जरांगे पाटिल ने अपने सभी उम्मीदवारों को नामांकन वापसी का आदेश दिया है। यानि अब मनोज जरांगे के उम्मीदवार एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि एक दिन पहले ही उन्होंने 25 में से 15 सीटों पर चुनाव लड़वाने को ऐलान कर दिया था। आज बाकी बची 10 सीटों पर भी आज फैसला होना था। लेकिन आज मनोज जरांगे ने कहा कि सभी भाई अपना नामांकन वापस लेंगे। उन्होंने आज सुबह एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम रात में साढ़े 3 बजे तक चर्चा कर रहे थे। हम दलित और मुस्लिमों को मैदान में उतारना चाह रहे थे, एक जाति के दम पर चुनाव लड़ना और जीतना संभव नहीं है। हम नए हैं।
चुनाव जीतना संभव नहीं
राजनीति में अगर कोई उम्मीदवार खड़ा करता है और वह हार जाता है, तो यह जाति के लिए शर्म की बात होगी। मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। चुनाव जीतना संभव नहीं है, ऐसे में हमने सर्वसम्मति से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। जरांगे ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति एक जाति के सहारे नहीं जीत सकता। ताकतवर पार्टियों को भी साथ आना पड़ा। आंदोलन में भले ही 1500 लोग हो, फिर भी यह जारी रहता है, लेकिन राजनीति में लोगों को घेरना पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः ‘BJP के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे से देश बटेंगा’, सपा सांसद बोले- CM योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं
जरांगे के चुनाव से हटने का फायदा बीजेपी को होगा या एनसीपी को यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। अब देखना यह है कि बीजेपी और कांग्रेस अपने कितने बागियों से नामांकन वापस करवा पाती है।
ये भी पढ़ेंः संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा