---विज्ञापन---

Maharashtra Chunav 2024: विदर्भ की 62 सीटें तय करेगी जीत का रास्ता, दांव पर दिग्गजों की साख

Congress and BJP contest in Vidarbha Region: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में विदर्भ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों पार्टियां 35 सीटों पर आमने-सामने हैं। इससे पहले दो चुनाव में बीजेपी के लिए विदर्भ का क्षेत्र अभेद्य किला रहा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 8, 2024 10:23
Share :
Maharashtra Chunav 2024 Congress and BJP contest in Vidarbha
Maharashtra Chunav 2024

Maharashtra Chunav 2024: कहा जाता है कि अगर महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज होना है तो विदर्भ में जीत दर्ज करना जरूरी है। बीजेपी ने 2014 और 2019 में लगातार दो चुनावों में विदर्भ में अपना दबदबा कायम रखा। 2024 के चुनाव में किसानों की नाराजगी बीजेपी को झेलनी पड़ी और परिणाम हम सभी के सामने हैं। 2024 के चुनाव में कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार पाने में सफल रही। विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और कांग्रेस का फोकस विदर्भ पर है। कांग्रेस ने शिवसेना से लड़कर विदर्भ की सीटें अपने पास रखी है, ऐसे में उसे भी वहां पर अपने आपको साबित करना है। कांग्रेस और बीजेपी के कई दिग्गज इसी क्षेत्र से आते हैं। इतना ही नहीं बीजेपी का मातृ संगठन आरएसएस का भी गढ़ यही क्षेत्र है।

बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस, अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार और प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले इसी क्षेत्र से आते हैं। ऐसे में इन दिग्गजों की साख भी चुनाव में दांव पर हैं। इस क्षेत्र में विधानसभा की 62 सीटें आती हैं, जिनमें से 35 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। जबकि 6 सीटों पर शिवसेना और 7 सीटों पर एनसीपी के धड़ों में टक्कर हैं।

---विज्ञापन---

2014 और 2019 में रहा बीजेपी का किला

2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी विदर्भ की 62 में से 44 सीटें जीतने में कामयाब रही। परिणाम यह हुआ कि पार्टी को सत्ता मिली। वहीं 2019 के चुनाव में पार्टी ने यहां 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि कांग्रेस ने 15 सीटें अपने पाले में की। बीजेपी के लिए 10 साल से मजबूत विदर्भ का दुर्ग अब कमजोर होने लगा है। ऐसे में बीजेपी के लिए सियासी टेंशन बढ़ गई है। यह बात बीजेपी भी जानती है कि विदर्भ को जीते बिना महाराष्ट्र को नहीं जीता जा सकता।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: BJP के विज्ञापन पर भड़की कांग्रेस, बोली- दर्ज कराएंगे FIR

---विज्ञापन---

बीजेपी को लगा झटका

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह अभेद्य किला कांग्रेस ने ढहा दिया। विदर्भ की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली, जबकि कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की। शरद पवार और उद्धव को भी 1-1 सीट पर जीत मिली। वहीं बीजेपी की सहयोगी शिंदे को भी एक ही सीट पर जीत मिली।

कुछ ऐसा है जातीय समीकरण

विदर्भ की सियासत में किसान, आदिवासी और दलित मतदाता तय करते हैं। विदर्भ में दलित वोटर्स की बड़ी आबादी है। महाराष्ट्र में अंबेडकरवादियों की कई पार्टियां है ऐसे में उनका विदर्भ के क्षेत्र में बड़ा आधार है। रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई का भी क्षेत्र में बड़ा आधार है। कई सीटों पर दलित 23 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक है। ऐसे में आरक्षण के मुद्दे पर राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सेंधमारी की कोशिश की। भाजपा विदर्भ में तेली, दलित और बंजारा समुदाय को एकजुट करने में जुटी है। जबकि कांग्रेस अपने परंपरागत दलित, मुस्लिम और कुनबी यानि ओबीसी वोट बैंक को साधने में जुटी है।

ये भी पढ़ेंः झारखंड में किसके खाते में जाएगी आदिवासी बहुल 18 सीटें, JMM के किले में सेंध लगाने की तैयारी में BJP

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 08, 2024 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें