Pathaan Song Controversy: महाराष्ट्र भाजपा के सीनियर नेता राम कदम ने कहा है कि पठान फिल्म को लेकर जारी विवाद पर फिल्म के निर्माताओं को अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व का अपमान करने वाली किसी भी फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
राम कदम ने फिल्म निर्माताओं से यह भी सवाल किया कि क्या निर्माताओं की नैतिक जिम्मेदारी नहीं है कि वे इस मुद्दे पर चुप रहने के बजाय अपना स्टैंड स्पष्ट करें? क्या यह सस्ती पब्लिसिटी बटोरने की चाल है? क्या कोई साजिश है?
#पठाण फिल्मला देशभरातील #साधू #संत #महात्मा सहित social media वर देखीलअनेक #हिंदू संघटना आणी करोडो लोक ह्या चित्रपटाला विरोध करत आहेत.
---विज्ञापन---महाराष्ट्रात सध्या #हिंदुत्व विचारधारा असणारे सरकार आहे
अधिक बरे राहील फिल्म निर्माता आणी दिग्दर्शक समोर येऊन त्यांनी त्यांची भूमिका
— Ram Kadam ( modi ka parivar ) (@ramkadam) December 16, 2022
राम कदम ने कहा कि चूंकि महाराष्ट्र राज्य में हिंदुत्व के आदर्शों पर चलने वाली भाजपा सरकार है, इसलिए सरकार हिंदुत्व की भावनाओं का अपमान करने वाली किसी भी फिल्म को चलाने की अनुमति नहीं देगी।
क्या है पठान फिल्म विवाद
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की कॉस्टयूम के रंग पर आपत्ति जताई गई है। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ और उसके गाने ‘बेशरम रंग’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के इंदौर में पठान फिल्म के विरोध में एक संगठन ने शाहरुख खान का पुतला जलाया और हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी जताई थी आपत्ति
बता दें कि इससे पहले पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने में दिखाए गए सीन पर नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘ फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा।’ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद फिल्म पर बैन भी लग सकता है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें