Maharashtra sarpanch murder: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड ने महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान ला दिया है। महायुति सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इस मामले में विपक्ष शुरुआत से ही उनका इस्तीफा मांग रहा था। सरपंच मामले में धनंजय मुंडे के करीबी और प्रमुख सहयोगी वाल्मीकि कराड को एसआईटी ने मुख्य आरोपी बनाया है। ऐसे में मुंडे की कुर्सी जानी स्वाभाविक थी। जब संतोष देशमुख की हत्या की जा रही थी उस समय हमलावरों ने कुल 15 वीडियो बनाए, आठ तस्वीरें खींचीं और दो वीडियो काॅल भी किए।
मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी ने घटना से जुड़े सभी वीडियो और फोटोज को अपनी जांच रिपोर्ट में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चार्जशीट में शामिल ये वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे महाराष्ट्र के लोगों में इस हत्याकांड को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। घटना के विरोध में लोगों ने एक बार फिर बीड जिले में बंद का ऐलान किया। लोगों ने इस दौरान एक भी प्रतिष्ठान नहीं खोला।
ये भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे ने की अबू आजमी के निलंबन की मांग, कहा- उनका बयान महाराष्ट्र और देश का अपमान
इस्तीफे के बाद क्या बोले मुंडे?
डिप्टी सीएम अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि मुंडे ने नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर विपक्ष और परिवार की ओर से पद छोड़ने का दबाव था। इस्तीफे के बाद पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि कल जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसे देखकर मेरा मन व्यथित हो गया है। मामले की जांच पूरी हो चुकी है कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसके अलावा मैं कुछ दिनों से बीमार हूं, डाॅक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, ऐसे में मैंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।
वाट्सऐप काॅल करने वाला आरोपी फरार
बीड से एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर ने कहा कि जब बीड के लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखीं तो तनाव बढ़ गया। अच्छा है कि धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। भले ही यह देर से आया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस की एसआईटी अब तक वाल्मीकि कराड समेत 7 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। जबकि एक अभी भी फरार है। चार्जशीट के अनुसार आरोपी महेश केदार के फोन पर ये सभी वीडियो शूट किए गए थे। वीडियो 2 से लेकर 2 मिनट 4 सेकंड तक के हैं। चार्जशीट के अनुसार एक आरोपी ने देशमुख के चेहरे पर पेशाब किया, जिससे उनका काफी खून बह गया।
इस मामले में आरोपी कृष्ण अंधाले अभी भी फरार है, उसे वाट्सऐप काॅल किए। हालांकि यह काॅल किसको किए गए, उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ेंः औरंगजेब पर दिए बयान से क्यों पीछे हटे अबू आजमी? बोले- मेरी स्टेटमेंट से युवा आहत…