---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक नाना पटोले एक दिन के लिए सस्पेंड

Maharashtra Assembly chaos: महाराष्ट्र विधानसभा के मानसूत्र सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। बीजेपी विधायक के बयान के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष का दंड उठा लिया। इसके बाद उन्हें दिनभर के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 1, 2025 13:19
Nana Patole suspended
कांग्रेस विधायक नाना पटोले (Pic Credit-Social Media X)

Nana Patole suspended: महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र का आज पहला दिन है। इस दौरान पहले ही दिन जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस विधायक और पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। नाना पटोले ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही किसानों के अपमान का मामला उठाया । इस दौरान वे अपनी जगह से उठकर गए और विधानसभा स्पीकर का दंड उठा लिया। इसके बाद स्पीकर ने उनको एक दिन के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया।

बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी विधायक बबन राव लोनीकर के बयान पर माफी की मांग की। बीजेपी विधायक लोनीकर ने एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारे मां-बाप के कपड़े पीएम मोदी के द्वारा दिए पैसों से आते हैं। इसी बयान को लेकर कांग्रेस के विधायक बीजेपी विधायक से माफी की मांग कर रहे थे।

---विज्ञापन---

सरकार किसान विरोधी है

सदन से निष्कासन के बाद नाना पटोले ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। जो किसानों के विरोध में बोलता है उसका सम्मान किया जाता है जबकि जो उनके पक्ष में बोलता है उनको सरकार विरोधी बताया जाता है। हम लोग रोजाना किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा उठाएंगे। बीजेपी विधायक बबन राव लोनीकर ने अभी तक माफी नहीं मांगी है। जबकि मेरे ऊपर रिकॉर्ड में लाया गया है कि मैंने विधानसभा स्पीकर को धमकाया है।

ये भी पढ़ेंः नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मचा बवाल, महाराष्ट्र से BJP विधायक राम कदम ने जताई नाराजगी

---विज्ञापन---

जानें कौन हैं बबनराव लोनीकर?

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक बबन राव लोनीकर अपने भाषण को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों से विवादों में रह चुके हैं। लोनीकर महाराष्ट्र की परतुर विधानसभा से 1999 में पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद वे 2004 में भी जीतकर विधानसभा पहुंचे। 2014 में जीत के बाद फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार में उनको जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2019 और 2024 में भी उन्होंने जीत दर्ज की है। फिलहाल सरकार ने उनको जालना जिले में संरक्षक मंत्री बनाया है। इससे पहले लोनीकर 1994 में महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष्ज्ञ बने थे।

ये भी पढ़ेंः Mumbai की मीरा रोड पर मनसे की गुंडागर्दी, मराठी न बोलने पर एक कर्मचारी को पीटा

First published on: Jul 01, 2025 12:52 PM