Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव के बीच एक बार फिर विवादित बयान दिया है। पटोले ने महाराष्ट्र के अकोला में कहा बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आ गया है। झूठ के पुलिंदा लेकर पार्टी को दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझने लगे हैं। इनकी मस्ती बढ़ गई है। दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरू समझते हैं। इसलिए समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए। इनको इनकी जगह दिखाई जाए।
नाना पटोले यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझ बैठे हैं। पटोले ने कहा कि बीजेपी संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी के हाथ में रखी किताब और मुसलमानों के आरक्षण पर झूठ फैला रही है। अकोला से एमवीए के प्रत्याशी साजिद खान के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकली है, बीजेपी लोगों को हमेशा गरीब बनाए रखना चाहती है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र चुनाव में BJP ने क्यों बदली रणनीति? रेवड़ी पॉलिटिक्स के खिलाफ रही है पार्टी
लाल रंग का मतलब समझाया
इसके साथ ही पटोले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर उनके दिए बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा लाल रंग में हिंदू धर्म में एक पवित्र रंग है लेकिन बीजेपी इसको नक्सलवाद से जोड़ रही है। एक नवविवाहिता लाल साड़ी पहनती है, क्या इसका मतलब वह नक्सली है?
राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी
वहीं बीजेपी ने महराष्ट्र की चुनावी सभा में झूठ बोलने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी चुनावी रैलियों में बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। वे बार-बार संविधान खत्म करने की बात कर रहे हैं, जो कि आधारविहीन है। प्रदेश में 20 नवंबर को 288 सीटों पर एक साथ वोटिंग होनी है, वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Election: उरण सीट पर शेकाप ने लड़ाई को बनाया दिलचस्प, MVA के भी दो उम्मीदवार आमने-सामने