---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra: नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही 10 लाख गाड़ियां, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Maharashtra 10 Lakh Vehicles Without HSRP: महाराष्ट्र में अनिवार्य होने के बाद भी करीब 10 लाख गाड़ियां बिना हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के चल रही हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 2, 2025 14:42
Maharashtra 10 Lakh Vehicles Without HSRP

Maharashtra 10 Lakh Vehicles Without HSRP: महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें बताया गया है कि राज्य में करीब 10 लाख गाड़ियां बिना हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के चल रही हैं। मालूम हो कि राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड सभी गाड़ियों के लिए HSRP को अनिवार्य कर दिया था। इसके लिए समय सीमा को भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी राज्य में आज भी 10 लाख नई कारें HSRP के बिना चल रही हैं।

क्यों अनिवार्य है HSRP?

पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी गाड़ियों के लिए HSRP को अनिवार्य करने का उद्देश्य गाड़ियों की चोरी पर रोक लगाना है। इसके अलावा, इससे पहचान में यूनिफॉर्मिटी भी आती है। नई खरीदी गई गाड़ियों पर HSRP लगाने की जिम्मेदारी ऑटोमोबाइल निर्माताओं पर डाल दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 5 सालों में महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड 1.15 करोड़ गाड़ियों में से 1.05 करोड़ में HSRP लगाई गई है। वहीं, बाकी की 9.98 लाख गाड़ियां बिना HSRP के चल रही हैं। बता दें कि बिना HSRP वाली गाड़ियों की लिस्ट में कई सरकारी वाहन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग राज्य में वोटर्स के एक जैसे EPIC नंबर का क्या है मतलब? जानिये क्या बोला चुनाव आयोग?

क्या है HSRP नियम?

इसने महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त कार्यालय ने अप्रैल 2019 के बाद रजिस्टर्ड गाड़ियों के खिलाफ पिछले महीने एक स्पेशल अभियान शुरू करने के लिए RTO को निर्देश दिया है। इसके बाद भी राज्य में अभी भी HSRP के बिना गाड़ियां चल रही हैं। HSRP नियम के अनुसार गाड़ियों के विंडशील्ड के अंदर के हिस्से में रजिस्ट्रेशन डिटेल अंकित करते हुए क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टिकर लगाना अनिवार्य है। हालांकि, दोपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों को इससे छूट है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 02, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें