Mahadev App Scam Latest Update: (मुंबई से विनोद जगदाले की रिपोर्ट): महादेव एप स्कैम मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 200 करोड़ की शादी और सितंबर 2022 की ग्रैंड बर्थडे पार्टी के बाद इस साल सितंबर में भी दुबई में एक आलीशान पार्टी होने वाली थी। पार्टी के लिए सेलिब्रिटीज की लंबी लिस्ट तैयार की गई थी, लेकिन ईडी के चलते ऐन वक्त पर पार्टी को रद्द किया था।
जानकारी के मुताबिक, इस हाई प्रोफाइल पार्टी के लिए कुछ इवेंट मैनेजमेंट और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनियों की सर्विसेज भी ली गई थी, जिन्हें मुंबई में हवाला के जरिए पेमेंट किया गया। आरोपों के अनुसार, ईडी ने कैटलिस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दिल्ली और मुंबई ठिकानों पर छापेमारी की है।
फिल्मी हस्तियों को भी दुबई लाने का था जिम्मा
बताया गया है कि मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी बिल्डिंग में इस कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी के बाद ईडी ने 3 लाख 81 हजार रुपए बरामद किए है। फिलहाल कंपनी ने इस ठिकाने से अपना कामकाज सिमट लिया है और इस मकान को किसी और को किराए पर दे दिया गया है। इस इवेंट और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी को फिल्मी हस्तियों को इस साल भी दुबई पार्टी में लाने का जिम्मा दिया गया था।
क्या है महादेव एप स्कैम
महादेव एप एक बैटिंग एप (सट्टा एप) है। इसको चलाने वाला छत्तीसगढ़ का निवासी सौरभ चंद्राकर है। जांच में सामने आया है कि सौरभ ने बड़ी संख्या में युवाओं को आसानी से पैसा कमाने का लालच दिया। इसके लिए आरोपी ने कॉल सेंटर भी बनाए। ईडी की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि आरोपी ने अवैध कमाई के लिए बेनामी बैंक खाते भी खोले थे।
इस काम में कई नेता और नौकरशाहों का नाम भी सामने आया था। अनुमान है कि इस एप से आरोपी अभी कर 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुका है। इस फर्जीवाड़े में बॉलीवुड की कई सेलेब्रिटी का भी नाम सामने आया है। ईडी की ओर से मामले की जांच लगातार जारी है।