कुणाल कामरा मामले में उद्धव ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने कुणाल का क्लिप देखा है। उन्होंने चोर और गद्दार कहा है, तो गद्दार सेना के लोगों ने एकनाथ शिंदे को गद्दार और चोर क्यों समझ लिया? कुणाल कामरा ने नाम तो लिया नहीं था, फिर उन्हें मिर्ची क्यों लगी? कुणाल ने बहुत लोगों के खिलाफ बोला है, तो इन्हें मिर्ची क्यों लगी? नागपुर में जो तोड़-फोड़ हुई, उसका पैसा लिया जाएगा, तो इस तोड़-फोड़ का क्या होगा? एकनाथ शिंदे ने कई झूठी बातें दिखाई, वो चलती हैं क्या? वे जब सरकार नहीं चला पाते, तब इस तरह अर्बन नक्सल की बात करते हैं। कुणाल माफी क्यों मांगें? अगर गद्दार और चोर एकनाथ शिंदे हैं, तो कुणाल को माफी मांगनी चाहिए।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena-UBT MLA Aaditya Thackeray says, “Yesterday, I saw Kunal Kamra’s clip, after the protest, after the vandalism. The question arises that when did Eknath Shinde’s workers decide that he is a traitor and a thief? Because he has not taken anyone’s name, he… pic.twitter.com/HtTFYo1sMO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 24, 2025
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
अदित्य ठाकरे से पहले उद्धव ठाकरे ने भी कुणाल कामरा मामले में अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। उनके गाने में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो गद्दार हैं, वो गद्दार हैं। इस मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी कामरा का समर्थन किया था। वहीं, इस मामले पर अजित पवार ने कहा कि किसी को भी कानून और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा विवाद मामले में राहुल कनाल समेत 11 गिरफ्तार, नॉन बेलेबल धाराओं में मामला दर्ज
संजय राउत ने किया कुणाल कामरा का समर्थन
बता दें कि कुणाल कामरा के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुणाल कामरा पर केस क्यों दर्ज किया जाए? अगर ऐसा होता है, तो फिर पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह पर भी रोज मामले दर्ज होंगे। एकनाथ शिंदे के खिलाफ विधान परिषद में दिए भाषण को लेकर भी मामला दर्ज किया जाएगा।