Govinda joins Shiv sena Shinde : देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि वे मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
सीएम एकनाथ शिंदे और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक ही गाड़ी में बैठकर पार्टी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने गोविंदा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढे़ं : 35 साल ‘गायब’ रही बिहार की ये सीट, जमुई में अरुण भारती-अर्चना रविदास में कौन पड़ेगा भारी?
#WATCH | Veteran Bollywood actor Govinda joins Shiv Sena in the presence of Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/vYu2qYDrlO
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 28, 2024
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde with Veteran Bollywood actor Govinda.
Govinda is likely to join the Eknath Shinde-led Shiv Sena in Maharashtra
(Source: Shiv Sena) pic.twitter.com/Wqvq3zlC4l
— ANI (@ANI) March 28, 2024
कहां से चुनाव लड़ सकते हैं गोविंदा
सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से गोविंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। वे मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से ताल ठोक सकते हैं। शिवसेना यूटीबी ने अमोल कीर्तिकर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अगर शिवसेना शिंदे गुट ने टिकट दिया तो गोविंदा मुंबई ईस्ट वेस्ट पर अमोल कीर्तिकर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
सीएम एकनाथ शिंदे ने गोविंदा का किया स्वागत
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिव जयंती के पवित्र दिन गोविंदा का पार्टी में स्वागत है। मैं उनका दिल से स्वागत करता हूं। इस पर एक्टर और पूर्व सांसद गोविंदा ने कहा कि शिंदे साहब का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पार्टी में आज के दिन शामिल होने का मतलब ऊपर वाले का आशीर्वाद है। मैं 2004 से लेकर 2009 तक राजनीति में था। जब राजनीति छोड़ी तो लगता था कि दोबारा पार्टी में नहीं आऊंगा।
यह भी पढे़ं : ओपी धनखड़ को दिल्ली की कमान, BJP की प्रभारी-सह प्रभारियों की लिस्ट में किस-किस का नाम
एक्टर बोले- ईमानदारी और वफादारी से करूंगा काम
अभिनेता ने आगे कहा कि 14 साल के वनवास के बाद जहां रामराज्य है वहां में आया हूं। मुझपर जो विश्वास किया गया है उसे सही से निभाऊंगा। वफादारी और ईमानदारी से काम करूंगा। आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में काम करना चाहूंगा। आर्ट एवं कल्चर को और कैसे प्रमोट करें, इसका कैसे विकास करें इस पर काम करूंगा।