---विज्ञापन---

बैग में बंद दिल्ली के फर्श बाजार में मिला लड़की का शव, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को मुंबई से किया गिरफ्तार

Delhi Farsh Bazar Woman body found in bag police arrested boyfriend: पुलिस ने बताया कि हत्या शनिवार को सुल्तान के कार्यालय में हुई और दिल्ली के फर्श बाजार में अगले दिन लड़की का शव बैग में मिला। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने कहा कि आरोपी का फोन बंद था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि वह मुंबई के मुलुंड में था।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 28, 2023 17:23
Share :
बैग में बंद दिल्ली के फर्श बाजार में मिला लड़की का शव, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को मुंबई से किया गिरफ्तार

Delhi Farsh Bazar Woman body found in bag police arrested boyfriend: दिल्ली पुलिस ने मुंबई से एक 19 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को दिल्ली के फर्श बाजार में एक बैग में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि ई-कॉमर्स डिलीवरी और पैकेजिंग व्यवसाय चलाने वाला सुल्तान शमा की अपने पिछले प्रेमी के साथ बातचीत से नाराज था। वहीं, मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि हत्या के बाद आरोपी सुल्तान ने उन्हें गुमराह किया था, उसने कहा था कि वह उसे ढूंढने के लिए मदद करेगा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा। बता दें कि शमा अपने परिवार के साथ दिल्ली के फर्श बाजार में रहती थी। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि विश्वास नगर की एक बिल्डिंग में एक संदिग्ध बैग है और उसके अंदर एक महिला की लाश भरी हुई है। उसके सिर पर चोट के निशान थे और कपड़े के टुकड़े से उसका गला घोंटा गया था जो अभी भी उसकी गर्दन पर था।

शमा को पिछले दो-तीन साल से जानता था आरोपी 

पुलिस ने बताया कि हत्या शनिवार को सुल्तान के कार्यालय में हुई और दिल्ली के फर्श बाजार में अगले दिन लड़की का शव बैग में मिला। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने कहा कि आरोपी का फोन बंद था, लेकिन तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि वह मुंबई के मुलुंड में था। अतिरिक्त डीसीपी राजीव रावल के नेतृत्व में गठित कई टीमें मुंबई पहुंचीं और सोमवार को उसे पकड़ लिया। सुल्तान ने पुलिस को बताया कि वह शमा को पिछले दो-तीन साल से जानता था और वे शादी करने की योजना बना रहे थे। शादी को अंतिम रूप देने के लिए उनका परिवार शनिवार को शमा के घर भी गया था। पुलिस ने कहा कि उसी दिन सुल्तान ने अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए उसे अपने ऑफिस में बुलाया। एक विवाद हुआ, जिसके उसने शमा की हत्या कर दी। उसने शमा के हाथ और पैर बांध दिए और शव को प्लास्टिक की थैली में रख दिया। फिर उसने अपने कार्यालय को बंद कर दिया, अपना फोन बंद कर दिया और घटनास्थल से भाग गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अग्निवीर ट्रेनी लड़की ने बॉयफ्रेंड से कहा था- मैं खुद को खत्म कर लूंगी, कमरा खोलकर देखा तो मिला शव

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुल्तान ने शमा को विशेष रूप से कहा कि वह अपने पिछले प्रेमी से बात न करें। अधिकारी ने कहा कि जांच को गुमराह करने के लिए सुलान के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि इंस्पेक्टर (स्पेशल स्टाफ) विकास कुमार की टीम ने आरोपी सुल्तान को मुंबई से गिरफ्तार किया। शमा के भाई ने कहा कि जब हम शमा का पता लगाने में असमर्थ रहे, तो हमने सुल्तान से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह उसके साथ है। उसने इनकार करते हुए कहा कि वह उसकी तलाश करेगा और पुलिस में शिकायत दर्ज करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मुंबई में घुस चुके हैं 3 आतंकी…कंट्रोल रूम में फोन कर दावा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 28, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें