Cyber Fraud: महाराष्ट्र के पुणे में एक आईटी एक्सपर्ट के साथ 92 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कथित तौर पर मैट्रिमोनियल साइट (वैवाहिक साइट) पर महिला ने ये ठगी (Cyber Fraud) की है। महिला ने शख्स को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अपनी बातों में फंसा लिया। पीड़ित ने अब पुणे पुलिस से मामले की शिकायती की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आईटी फर्म में काम करने वाला एक व्यक्ति इस साल फरवरी में एक वैवाहिक साइट पर एक महिला से मिला था। दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर लेकर बात करना शुरू कर दिया। महिला ने शख्स से शादी का वादा किया। इसके बाद महिला ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया।
कई बैंकों से लिया 71 लाख का लोन
पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया कि जब वे वैवाहिक साइट पर मिले तो महिला ने उस व्यक्ति से शादी करने का वादा किया था। महिला ने उस व्यक्ति को शादी के बाद ‘उज्ज्वल भविष्य’ के लिए ‘ब्लेस्कोइन’ ट्रेडिंग में पैसा निवेश करने के लिए अपनी बातों में फंसा लिया। पीड़ित ने महिला पर विश्वास किया और कई बैंकों के साथ-साथ एक लोन ऐप से भी लोन ले लिया। शख्स ने कुल 71 लाख रुपये का लोन लिया।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फरवरी के बाद से अब तक शख्स ने महिला की बातों में आकर कुल 86 लाख रुपये (ऋण से लिए गए पैसे और अपनी व्यक्तिगत बचत को मिलाकर) विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। उन्हें लग रहा था कि पैसा ‘ब्लेस्कोइन’ ट्रेडिंग बिजनेस में निवेश किया जा रहा है। जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला तो महिला ने उस शख्स से 10 लाख रुपये और निवेश करने को कहा।
रिटर्न के नाम पर और पैसे जमा कराए
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अपने निवेश पर रिटर्न पाने के लिए लगभग 3.95 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद 1.8 लाख रुपये भी ट्रांसफर किए, लेकिन जब कोई रिटर्न नहीं मिला तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। देहु रोड के आदर्श नगर में रहने वाले शख्स ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात महिला और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।