Uddhav Thackrey Akhilesh Yadav Conflict: महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन की हार के बाद से सियासी सरगर्मियां काफी तेज है। हार के बाद विपक्ष के एमवीए गठबंधन में सिर फुटव्वल मची है। खासकर सपा और शिवसेना यूबीटी के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। सपा ने शनिवार को खुद को एमवीए गठबंधन से अलग कर दिया। सपा विधायक अबू आजमी उद्धव ठाकरे के नेता मिलिंद नार्वेकर की बाबरी विध्वंस पोस्ट से इतने नाखुश हुए कि उन्होंने गठबंधन से खुद को अलग कर दिया। इस बीच अबू आजमी के आरोपों पर शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने पलटवार किया है।
आदित्य ठाकरे ने सपा को भाजपा की बी टीम करार दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी पार्टी प्रदेश में भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में कहा अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां के कुछ नेता उनकी मदद करते हैं। उन्होंने किसकी मदद की ये भी जगजाहिर है, लेकिन हमारा बाबरी पर जो दावा है वो पहले से रहा है। हमने कभी नहीं कहा कि हम हिंदुत्ववादी नहीं है।
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा बाबरी मस्जिद के बारे में ट्वीट हम पहले भी करते रहे हैं। हमने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा। हम हिंदुत्व के साथ हैं। हमारा हिंदुत्व घर में चूल्हा जलाने वाला और हर हाथ को काम देने वाला है। हमारा हिंदुत्व सभी को साथ लेकर चलने वाला है। बीजेपी ने कहा था सबका साथ-सबका विकास लेकिन असल में सबका साथ सबका विकास का काम हम करते हैं।
ये भी पढ़ेंः 101 किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले; शंभू बॉर्डर पर नेट बंद
बाबरी पर अपना रुख स्पष्ट करे उद्धव
वहीं इस पूरे मामले पर सपा विधायक रईस शेख ने कहा बाबरी मस्जिद पर उद्धव सेना के रुख से हम परेशान हैं। उद्धव ठाकरे धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा पर एमवीए का हिस्सा बने। अगर उद्धव ठाकरे बाबरी पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं तो हमें इस बारे में सोचना होगा। हमने अखिलेश यादव को सूचित कर दिया जल्द ही फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ेंः क्या महाराष्ट्र में टूट जाएगा MVA? इस सहयोगी दल ने महागठबंधन से अलग होने का किया ऐलान