मुंबई में बम धमाके की धमकी मिली। इस दौरान एक कॉलर ने शराब के नशे में पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल किया। इस दौरान उसने कहा कि मुंबई में बम धमाका होगा। हालांकि, पुलिस ने कॉलर को ट्रेस कर बोरीवली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाली की पहचान सूरज जाधव के रूप में हुई है। आपको बता दें कि उसके ऊपर पहले मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में फेक कॉल के केस दर्ज हैं।
धमकी भरे कॉल से हड़कंप
मुंबई पुलिस को मंगलवार को कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि शहर में बम धमाका करेगा। कॉल करने वाले ने खुद को डी कंपनी का सदस्य बताया और शहर में बड़े पैमाने पर हमले की चेतावनी दी। इस कॉल के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बोरीवली पुलिस के साथ मिलकर धमकी देने वाले शख्स का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। फोन पर जाधव ने कहा था कि ‘मैं डी (दाऊद) गिरोह से हूं और मुंबई में धमाके होंगे।’ इसके बाद उसने तुरंत फोन काट दिया था। धमकी मिलने के तुरंत बाद सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें: ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ में क्या महिलाओं को मिलेंगे सिर्फ 500 रुपये? मंत्री अदिति तटकरे ने दी सफाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी पहचान बोरीवली निवासी सूरज जाधव के तौर पर की गई है। उस शख्स पर पहले से भी फेक कॉल करने के कई केस चल रहे हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 323 और 324 के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं। वह पहले भी इसी तरह के फर्जी कॉल करने, बम की धमकी और लाउडस्पीकर और पटाखों से जुड़ी घटनाओं समेत कई मामलों में झूठी सूचना देने का इल्जाम है। यह सभी खबरें जांच में निराधार साबित हुई थीं।
ये भी पढ़ें: नासिक में अवैध दरगाह तोड़ने पहुंची टीम पर पथराव, 4 पुलिस वाले घायल, 400 लोगों की भीड़ ने बरसाए पत्थर