---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में BJP को मिला RSS का बैकअप, हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए कर रहा ये काम

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी सत्ता में वापसी कर सके इसलिए संघ अब मैदान में उतर चुका है। संघ हिंदू वोट ना बंटे इसके लिए एक अभियान चला रहा है। आइये जानते हैं संघ कैसे बीजेपी के लिए मैदान तैयार करने में जुटा है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 9, 2024 10:05
Share :
BJP got RSS backup in Maharashtra Chunav
BJP got RSS backup in Maharashtra Chunav

BJP got RSS backup in Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, महायुति और महाअघाड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर पीएम मोदी से लेकर पूरी बीजेपी जहां एक तरफ लामबंद हो रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तरह संविधान और आरक्षण जैसे मुद्दे उठाकर सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है। इस बीच चर्चा है कि संघ बीजेपी की वापसी के लिए हिंदू वोटों के एकीकरण के लिए लगातार फील्ड पर काम कर रहा है।

आरएसएस अपने 65 से अधिक आनुषंगिक संगठनों की मदद से विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व की धार को तेज करने के लिए काम कर रहा है। संघ सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पहले ही सहमति दे चुका है। अब इस नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए संघ पूरी मुस्तैदी के साथ जुट चुका है। संघ हिंदू वोटों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने के लिए सजग रहो नामक अभियान चला रहा है।

---विज्ञापन---

योगी के नारे पर पीएम मोदी की मुहर

सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने शुक्रवार को धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक है तो सुरक्षित है। बीजेपी और संघ का मानना है कि बीजेपी मालेगांव में मुस्लिम वोटों की एकजुटता के कारण लोकसभा चुनाव हार गई थी। ऐसे में बीजेपी और संघ महाराष्ट्र के हिंदुओं को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए नरसंहार से जोड़कर एक करने की कोशिश में है। बीजेपी और संघ हिंदुओं को यह मैसेज देने की कोशिश में जुटे हैं कि एक रहकर ही आप सुरक्षित रह सकते हैं।

जानें क्या है सजग रहो अभियान

संघ परिवार की मानें तो सजग रहो अभियान का उद्देश्य किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है। बल्कि इस अभियान के जरिए वे हिंदुओं के जातिगत विभाजन को खत्म करना चाहते हैं। भाजपा के पदाधिकारी ने बताया कि संघ और उसके आनुषंगिक संगठन महाराष्ट्र में सैकड़ों बैठकें आयोजित कर इस अभियान को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं। संघ का मानना है कि हिंदू जाति के आधार पर बंट जाते हैं, जबकि मुस्लिम मतभेद भुलाकर चुनाव में एक साथ वोट करते हैं, ताकि बीजेपी को हराया जा सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘पुजारी का टैक्स भी काटा जाएगा…’, पादरियों की सैलरी पर लगने वाले टैक्स पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

ये संगठन कर रहे संघ की मदद

संघ के इस प्रयास में चाणक्य प्रतिष्ठान, मातंग साहित्य परिषद् और रणरागिनी सेवाभावी जैसे संस्थान शामिल हैं। संघ पूरे महाराष्ट्र के चारों प्रांतों कोंकण, देवगिरि, पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ में इस अभियान के तहत शाखाओं के जरिए हिंदुओं को एकजुट करने में जुटा है। इसके लिए बैठकें भी आयोजित की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः ‘बटेंगे तो कटेंगे यूपी में चलता होगा…महाराष्ट्र में नहीं’, न्यूज 24 से ‘Super Exclusive’ इंटरव्यू में Ajit Pawar ने कही बड़ी बात

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 09, 2024 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें