देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस समय खराब मौसम का सामना कर रही है। यहां सोमवार को घाटकोपर में स्थित पंत नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज बारिश और आंधी की वजह से एक बड़ी होर्डिंग और शेड गिर गया। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं। अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। दूसरी ओर, खराब मौसम का असर फ्लाइट्स के संचालन पर भी पड़ा। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने करीब 66 मिनट तक फ्लाइट्स का संचालन बंद रखा।
Over 35 people injured and 100+ likely trapped after giant hoarding collapses in Chheda Nagar of Ghatkopar East in Mumbai amid heavy rains and dust storm. Rescue work is presently underway. https://t.co/E4Pi0w7V2L pic.twitter.com/W1NMaWYO1H
---विज्ञापन---— Politicspedia ( मोदी जी का परिवार ) (@Politicspedia23) May 13, 2024
मुख्यमंत्री बोले- कार्रवाई की जाएगी
शेड गिरने से कई गाड़ियां भी फंस गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस के कर्मचारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायल हुए लोगों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है। हादसे की वजह से इलाके में यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। घाटकोपर-वर्सोवा मेट्रो ट्रेन का संचालन भी रुक गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि होर्डिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#MumbaiStorm wreaks havoc as strong winds unmoored scaffolding near Police Ground petrol station in Pantnagar, Ghatkopar East. Reports of people trapped and 7 injured were taken to Rajawadi Hospital. Stay safe Mumbai! #MumbaiRains #MumbaiWeather #SafetyFirst #Mumbai pic.twitter.com/nUoNmyZh5D
— Kumaon Jagran (@KumaonJagran) May 13, 2024
अवैध होर्डिंग पर लग चुका है जुर्माना
जानकारी के अनुसार यह होर्डिंग अप्रैल 2022 में इगो मीडिया नामक कंपनी ने लगाई थी। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 29 अप्रैल 2024 को बीएमसी आयुक्त से इसे लेकर शिकायत भी की थी। बीएमसी के अनुसार जिस जगह पर होर्डिंग लगाने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया था, वह गृह विभाग पुलिस हेड क्वार्टर/महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कारपोरेशन के नाम पर रजिस्टर है। बिना बीएमसी की परमिशन के होर्डिंग स्टैंड खड़ा किया गया था। बीएमसी ने कंपनी पर करोड़ों का जुर्माना भी लगाया था।
66 मिनट रुका रहा एयरपोर्ट पर काम
उधर, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी मौसम के चलते प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि लो विजिबिलिटी और तेज हवाओं की वजह से करीब 66 मिनट कर फ्लाइट ऑपरेशन बंद रखा गया। शाम करीब 5 बजे काम फिर से शुरू हुआ। इस दौरान एयरपोर्ट पर 15 डायवर्जन हुए। बता दें कि एयरपोर्ट ने पिछले सप्ताह अपने प्री-मानसून रनवे के मेंटेनेंस का काम सफलतापूर्वक पूरा किया था। एयरपोर्ट ने बयान में कहा कि हम अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
#WATCH I Rescue efforts underway at the site of the billboard collapse in Pantnagar, Ghatkopar. Video sourced by @Journoyogesh pic.twitter.com/poZESdlmC1
— HTMumbai (@HTMumbai) May 13, 2024
ये भी पढ़ें: Boxing की दुनिया के 5 सबसे खतरनाक KO फाइटर्स की लिस्ट
ये भी पढ़ें: आज भी अनसुलझी हैं दूसरे विश्व युद्ध की 5 अनोखी Mysteries
ये भी पढ़ें: पुतिन ने Professor Doomsday को बनाया है अपना दायां हाथ