19-Year-Old Student Gangraped Mumbai BARC Flat: मुबंई के चेंबूर के पोस्टल कॉलोनी में स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) क्वार्टर फ्लैट में एक 19 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा के बयान के अनुसार, आरोपियों ने पहले उसे विश्वास में लिया, फिर नशीला का पदार्थ पिलाया और बेहोश कर क्वार्टर फ्लैट में उसके के साथ बलात्कार किया। मुबंई पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर 2 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को जानती थी पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि ये वारदात 16 नवंबर की रात 10 से 12.30 बजे के बीच की है। लड़की ने बताया कि उसके पिता एक BARC कर्मचारी हैं। वैसे तो वो अपनी मां और बहन के साथ पालघर जिले के भोइसर में रहती है, लेकिन अक्सर वो अपने पिता के पास BARC फ्लैट में आती और रहती है। आरोपी अजीत उसके पिता के पास वाले फ्लेट में ही रहता था, इसलिए वो उसे जानती थी।
Maharashtra | A 19-year-old college student was gang-raped in a flat in the Bhabha Atomic Research Center (BARC) quarter in Chembur area of Mumbai. Chembur Police has arrested two people on the basis of the statement of the victim. A case was registered against them under…
— ANI (@ANI) November 19, 2023
---विज्ञापन---
बेहोश कर किया गैंगरेप
वारदात वाले दिन लड़की अपने पिता के लिए खाना बना रही थी। इस दौरान उसके कुछ सामान कम पड़ गया, जिसे मांगने के लिए वो बगल में रह रहे अजीत यादव के घर गई। यहां अजीत ने उसे पहले घर में बुलाया। इस दौरान घर में अजीत के दोस्त प्रभाकर यादव वहीं मौजूद था। यहां अजीत ने लड़की कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी और बैठने के लिए कहा। कोल्डड्रिंक कुछ घूंट पीने के बाद ही पीड़िता बेहोश हो गई। फिर दोनों व्यक्तियों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। रात करीब 12:30 बजे जब पीड़िता को होश आया तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ रेप हुआ है और वह भागकर अपने फ्लैट पर पहुंच गई। इसके घटना के बारे में पीड़िता ने बिल्डिंग में रह रहे अपने कुछ दोस्तों बताया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR Air Quality: मौसम में बदलाव के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार, AQI में आई गिरावट
पुलिस ने दर्ज FIR
पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 376, 376 (डी), 328, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।