---विज्ञापन---

MP Weather Update: राजधानी समेत इन जिलों में लगातार सात दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी राहत

भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का दौर लगातार जारी है। हालांकि पिछले एक दो दिन से थोड़ी राहत जरुर मिली है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ये राहत जल्द ही खत्म होने वाली है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 अगस्त से नया सिस्टम बनने जा रहा है जिसके बाद पूरे प्रदेश में एक बार फिर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 30, 2022 16:05
Share :
मध्यप्रदेश

भोपाल: मध्यप्रदेश में मानसून का दौर लगातार जारी है। हालांकि पिछले एक दो दिन से थोड़ी राहत जरुर मिली है लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक ये राहत जल्द ही खत्म होने वाली है। विभाग के अनुसार प्रदेश में 2 अगस्त से नया सिस्टम बनने जा रहा है जिसके बाद पूरे प्रदेश में एक बार फिर से जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।

शहडोल-चंबल समेत इन इलाकों में झमाझम बारिश

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, चंबल संभाग के जिलों में कई जगहों पर जमकर बरसात हुई। इसके अलावा रीवा, जबलपुर, ग्वालियर संभाग के इलाकों में बारिश का असर नजर आया। आंकड़ों के मुताबिक, नारायणगंज में 10 सेमी, बागली, तोरिड़ी में 7, पन्ना में 5, ओरछा, मंडला, सेमरिया में 4 सेमी., जबलपुर में 3 सेमी. तक बारिश दर्ज की गई।

राजधानी समेत इन जगहों पर सात दिनों तक होगी भीषण बरसात

---विज्ञापन---

राजधानी में फिलहाल बारिश थोड़ी थम गई है लेकिन जैसै ही नया सिस्टम एक्टिव होगा वैसे ही भोपाल में तेज़ बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अनुमान के मुताबिक राजधानी में 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक गरज के साथ बारिश होगी। वहीं भोपाल के अलावा इंदौर में भी 2 अगस्त से बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं उज्जैन में भी मंगलवार को 2 अगस्त 2022 से बारिश शुरु होगी और ये दौर एक हफ्ते तक चलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाला कोई भी वेदर सिस्टम फिलहाल एक्टिव नहीं है। मानसून ट्रफ भी बिहार से होकर गुजर रहा है। इस वजह से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में काफी कमी आ गई है। ये स्थिति 2 अगस्त के बाद ठीक हो जाएगी। फिलहाल लोग उमस से परेशान चल रहे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 30, 2022 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें