मुरैना: रविवार की सुबह मुरैना जिले के देवरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक नग्न अवस्था में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसे देखकर हर तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी लोग चिल्ला- चिल्ला कर उसे उतरने के लिए प्रोत्साहित करने में लग गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जिसके बाद राजस्व विभाग, पुलिस टीम, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम युवक को बचाने के लिए मौके पर तो पहुंची। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी पुलिस और प्रशासनिक टीम युवक को नहीं उतार पाई।
तमाशबीन बनीं पुलिस की टीम, ग्रामीणों ने उतारा नीचे
दरअसल ये घटना देवरी गांव की है जहां पर रहने वाले रहीम खान जो की मानसिक रुप से विक्षिप्त है अपने सारे कपड़े उतारकर पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहां से कुदने की धमकी देने लगे। जिसे देखकर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं प्रशासन की टीम भी पहुंची और उसे बुलाकर उतारने का प्रयास करने लगी लेकिन वह नहीं माना।
प्रशासन की टीम 2:30 घंटे तक मशक्कत करती रही तभी गांव के ही दो युवक पवन डण्डोतिया और राहुल जाटव पानी की टंकी पर चढ़े और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रस्सी के सहारे युवक को पानी की टंकी से नींचे उतारा गया।
उक्त युवक ने खुद का नाम रहीम खान निवासी आगरा बताया है, युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने आगरा पुलिस के जरिए युवक के स्वजनों को खबर कर मुरैना आने की सूचना भेजी है। पानी की टंकी पर चढ़े युवक की जान बचाने वाले दोनों युवक पवन डण्डोतिाय और राहुल जाटव को देवरी ग्राम पंचायत के सरपंच ने 200-200 रुपये का इनाम दिया।