भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर में मौत का तांडव मचाने वाले कथित सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात को सोते हुए चार गार्डों की निर्मम हत्या करने वाले इस आरोपी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर में एक ही पेटर्न से 4 लोगों की हत्या होने के बाद पुलिस प्रशासन ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, जिसे सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को दबोचा गया है।
मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जा रहा आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम शिव प्रसाद है और वह सागर के ही केसली थाना क्षेत्र के केंकरा गांव का निवासी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ जारी है। सुत्रों को मुताबिक आरोपी मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह मोबाइल चोरी करने और पैसे के लालच से हत्या को अंजाम देता था। पुलिस ने उसे दूसरे और तीसरे मृतक के फोन पर मिले नंबर और सीसीटीवी की मदद से ट्रेस किया।
वहीं पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हर्ष व्यक्त किया है और उन्होंने सागर पुलिस को बधाई देते हुए कहा है कि ये एक बेहद मुश्किल टास्क था और जिस तरह से पुलिस ने काम किया है वह बधाई के पात्र हैं।
हथोड़ा मारकर करता था हत्या
बता दें कि आरोपी ने पिछले 72 घंटे में दो और चार महीने में 4 चौकीदारों की उनके सर पर हथौड़ा मारकर हत्या की थी। उसने 28 अगस्त को केंट थाने के भैसा इलाके में कल्याण लोधी की हथौड़ा मार के हत्या कर दी। वहीं इसके बाद सिविल लाइंस थाने के आर्ट ऑफ कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभु शरण शर्मा को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा। उसके बाद 30 अगस्त की रात में सागर के ही मोतीनगर थाना अंतर्गत रातोना ग्राम के निर्माण धीन मकान में फावड़ा मारकर मोतीलाल अहिरवार की हत्या कर दी और ऐसे ही 2 मई को मकरोनिया थाने के ओवरब्रिज पर एक चौकीदार की हत्या की थी।