सागर: मध्यप्रदेश (MP) के सागर जिले से एक मासूम की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में एक कथित ब्रह्मचारी मासूम बच्चे को कठोर सज़ा देते हुए नज़र आ रहा है। वायरल वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति को देख बच्चा यह भी कहते सुनाई दे रहा है की प्लीज अंकल बचा लीजिए। लेकिन वह निर्मम व्यक्ति उसकी मदद करने के बजाए रॉब झाड़कर उसे भगा देता है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पहले पेड़ से बांधा फिर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सागर के छोटा करीला स्थित सिद्धायतन जैन मंदिर का है। वायरल वीडियो देखने पर किसी को भी उस बच्चे पर तरस आ जाएगा, लेकिन बच्चे से बर्बरता करने वाले उस शख्स का ह्रदय जरा भी नहीं सिकुड़ता है। बताया जा रहा है कि तथाकथित पुजारी को बच्चे पर बादाम चोरी करने का शक था, जिसके बाद पहले उसने मासूम के हाथ को जोर से मोड़ा, उसके बाद उसे खींचकर पेड़ से बांधा और चांटा भी मारा।
पुलिस ने आरोपी पर केस किया दर्ज
बच्चे के साथ मारपीट के इस वीडियो के सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया और पुलिस ने भी इस पर संज्ञान ले लिया। इस मामले में मोती नगर थाने में आरोपी राकेश के खिलाफ बच्चे को जबरन बंधक बनाने, मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
न्यूज़ 24 से बातचीत में तथाकथित पुजारी राकेश ने बताया है कि ज्यादा मारपीट की बात गलत है और बच्चे ने मंदिर से बादाम चुराएं थे और देने से इंकार कर रहा था, इसीलिए उसे पेड़ से बांधा था ताकि वह भाग ना जाएं।