भोपाल: मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल छात्रों का स्कॉलरशीप को लेकर किया जा रहा लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। स्कॉलरशीप को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की स्कॉलरशीप का भुगतान अक्टूबर माह तक कर दिया जाएगा। वहीं इसके अलावा फर्जावाड़े को रोकने को लेकर भी पोर्टल में बदलाव का ऐलान किया गया हैं।
सीएम शिवराज ने कहा – छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में न हो गड़बड़ी
स्कॉलरशीप को लेकर सीएम शिवराज ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सीएम के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। बैठक में सीएम ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर सरकार सख्त है। उन्होंने ये भी कहा कि स्कॉलरशीप में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि छात्रवृत्ति में पारदर्शी और समय से छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था बनाएं रखे। इससे प्रदेश के छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
छात्रवृत्ति का जल्द होगा भुगतान
इस बैठक में सीएम ने कहा कि छात्रों को जल्द से जल्द स्कॉलरशीप दे दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए है कि छात्रों को इसका भुगतान अक्टूबर 2022 तक कर दिया जाएं। बता दें कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 590 करोड़ की स्कॉलरशीप दी जाएगी। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 348 करोड़ दी जाएगी। पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 750 करोड़ रूपए की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति दिया जाना है। सभी वर्गों की छात्रवृत्ति के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।