खंडवा: मध्यप्रदेश में युवतियों के साथ क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के खंडवा शहर में कॉलेज छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक सिरफिरे ने पहले छात्रा का रास्ता रोका फिर उसके सिर पर फूल बरसाए, इसके बाद उसने युवती से बोला की तुम-धर्म परिवर्तन कर मुझ से शादी करो। आरोपी ने इसके बाद छात्रा का हाथ पकड़कर जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया, जिसके बाद उसने बड़ी मुश्किल से बाइक से कुदकर अपनी जान बचाई।
पहले बरसाएं फुल, फिर हाथ पकड़कर खींचा
दरअसल घटना शहर के इंदिरा चौक की है जहां पर सोमवार शाम को कॉलेज से अपने घर आशापुर जा रही एक छात्रा के सामने अचानक एक बाइक चालक सिरफिरा मोनू उर्फ जांबाज मंसूरी उसके सामने आ गया। उसने पहले छात्रा के उपर फुल बरसाएं और उसके बाद धर्म परिवर्तन कर शादी करने की मांग की। इस पर छात्रा ने मना कर दिया तो मोनू ने उसे खाींचकर बाइक पर बैठा लिया जिसके बाद उसने कुदकर जान बचाई और उसके चिल्लाने पर भारी भीड़ इकट्ठ हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी फरार हो गया।
एक साल से कर रहा परेशान, जान से मारने की दी धमकी
वहीं इस मामले में हिंदू संगठन छात्रा को थाने लेकर पहुंचे जहां पर पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला है। वह उसे पिछले एक साल से परेशान कर रहा है। आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। आरोपी कहता है कि शादी कर लों वरना जान से मार दूंगा। उसने कई बार बंदूक और पिस्तौल हाथ में थामे हुए फोटो भेजे और धमकाया कि धर्म परिवर्तन करके शादी कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा।