---विज्ञापन---

गृह राज्य मंत्री ने IT रेड को बताया राजनीति से प्रेरित, बोले- मिड डे मील या राजनीतिक फंडिंग से कोई संबंध नहीं

जयपुर: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने अपने घर और ठिकाने पर हो रही IT की कार्रवाई पर News24 से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले से हुई है। इस कार्यवाही से उनका मिड डे मील या राजनीतिक फंडिंग से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि उनका काम केवल पैकेजिंग का […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 7, 2022 12:44
Share :
Income Tax Raid in Rajasthan
Income Tax Raid in Rajasthan

जयपुर: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने अपने घर और ठिकाने पर हो रही IT की कार्रवाई पर News24 से बातचीत करते हुए कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले से हुई है। इस कार्यवाही से उनका मिड डे मील या राजनीतिक फंडिंग से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि उनका काम केवल पैकेजिंग का है जो कि पुश्तैनी है।

आगे उन्होंने कहा कि आज या कल में जैसे इनकम टैक्स की कार्यवाही खत्म हो जाती है वह उनके ठिकानों पर चल रही कार्यवाही से जुड़े सभी दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने आकर बताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स ने अब तक उन्हें नहीं बताया कि किस आरोप में उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

---विज्ञापन---

हालांकि उन्होंने यह बात मानी कि जयपुर के कोटपूतली के साथ-साथ उनके उत्तराखंड के घर और दफ्तर पर छापे की कार्रवाई चल रही है। मंत्री राजेंद्र यादव ने यह भी कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने ठीक ही कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव में आएंगे इनकम टैक्स ,सीबीआई और ED उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे की कार्यवाही शुरू कर देगी और वही हो रहा है।

बता दें कि आयकर विभाग ने राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। राज्यमंत्री मंत्री के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है। इसमें जयपुर, उत्तराखंड के ठिकाने शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र यादव राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं। उनके जयपुर, उत्तराखंड ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

---विज्ञापन---

आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ में लिया गया है। छापेमारी कार्रवाई में बड़ी मात्रा में काली कमाई उजागर होने की आशंका जताई जा रही है। अलसुबह कारोबारी समूह के आवास, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 07, 2022 12:44 PM
संबंधित खबरें