कोलकाता: क्रिकेटर सौरभ गांगुली के समर्थन में अब वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलकर सामने आ गई हैं। सोमवार को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर को लेकर अपनी मांग रखी। सीएम ने कहा मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए।
अभी पढ़ें –
Kolkata, West Bengal | On behalf of all countrymen I say that Sourav Ganguly is our pride, he has skillfully managed his sports & administration career. He was BCCI president. He was excluded in an unfair way; the compensation for it will be to send him to ICC: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/U25UKJ3LKQ
— ANI (@ANI) October 17, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – ट्रांसजेंडर्स के लिए राजस्थान सरकार की शानदार पहल, मुफ्त में कराएगी सेक्स चेंज, देश की पहली योजना
सीएम ने आगे अपने संबोधन में कहा कि सौरभ गांगुली एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि वह इस बारे में राजनीतिक रूप से निर्णय नहीं लें। सौरभ सफल क्रिकेटर हैं। उन्होंने खेल के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
सीएम ने कहा सौरभ किसी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। इसलिए मैं पीएम से सभी देशवासियों की ओर से कहना चाहती हूं कि सौरव जो हमारा गौरव हैं। जिन्होंने अपने खेल और प्रशासन करियर को कुशलता से अब तक निभाया है। उन्हें आईसीसी में भेजना चाहिए।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें