Woman Beat Puppy To Death: पशुओं के साथ क्रूरता की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसे में नौगांव थाना क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक घटना ने इंसानियत को तार- तार कर दिया। दरअसल संजय नगर की एक महिला ने 4 माह के (पप्पी) कुत्ते के बच्चे को पटक पटक कर मारा फिर घर की छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने इस बात की सूचना पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था को दी। इसके बाद गांव के कुछ लोग पप्पी को लेकर नौगांव थाने पहुंचे। पुलिस ने महिला के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया
बताया जा रहा है कि रंगी बाई महिला के घर के बाहर ओटले पर पप्पी ने सूसू कर दी थी इसी से नाराज महिला रंगी बाई ने पप्पी से मारपीट की और घर की छत पर ले जाकर उसे नीचे फेंक दिया। नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि संजय कॉलोनी में पप्पी के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है कल शाम को हमारे पास एक महिला आई जो की वात्सल्य एनजीओ के लिए काम करती है। उनकी एक मित्र जो कि इसी ग्रुप में काम करती है। वह संजय नगर में रहती है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में बहुत ही विभत्स दृश्य देखने को मिला। मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने गली के कुत्ते के बच्चे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े: बिहार में परिवार के 3 लोगों की हत्या, पत्नी और बेटे समेत घर के मुखिया को गोली से छलनी किया
पूछताछ में महिला ने बताया
महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया। महिला ने बताया कि उसने आवेश में आकर कुत्ते के बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला। आगे वह बताती है कि वह मारते समय पप्पी को छत पर ले गई और छत पर से फेंक दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।