---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP BJP के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कौन हैं? जिनके चुनाव हारने पर भी पार्टी जताया था भरोसा

MP BJP President: मप्र भाजपा की कमान अब बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल संभालेंगे। हेमंत ने प्रदेश अध्यक्ष को लिए एकलौते नामांकन किया है। हालांकि भाजपा आधिकारिक घोषणा बुधवार को करेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 20:06

MP BJP President: मप्र में भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष के नाम की स्थिति साफ हो गई है। अब बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे। हेमंत के पिता विजय खंडेलवाल बैतूल सीट से सांसद थे। उनकी मृत्यू के बाद बैतूल लोकसभा सीट खाली हो गई। तब साल 2008 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल को टिकट दिया। वहां से जीतकर हेमंत लोकसभा पहुंचे। मंगलवार को नामांकन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रह्लाद पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंत्री राकेश सिंह समेत कई नेता प्रस्तावक के रूप में उनके साथ मौजूद रहे।

मथुरा में हुआ था जन्म

हेमंत खंडेलवाल का जन्म 3 सितंबर 1964 को यूपी के मथुरा में हुआ था। पश्चिम बंगाल की रितु खंडेलवाल से इनकी शादी हुई थी। बैतूल के जेएच गवर्नमेंट कॉलेज से इन्होंने बीकॉम, एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की।

---विज्ञापन---

विरासत में मिली राजनीति

हेमंत के पिता विजय खंडेलवाल बैतूल सीट से लोकसभा सदस्य थे। उनकी मृ्त्यू के बाद लोकसभा सीट खाली हो गई। तब साल 2008 में वहां उपचुनाव हुए। भाजपा ने विजय के बेटे हेमंत को टिकट दिया। इस दौरान हेमंत ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांस को हराकर लोकसभा सदस्य बने थे। इसके बाद हेमंत साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को हराकर विधायक बने।

हारने पर भी भाजपा ने जताया था भरोसा

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हेमंत को दूसरी बार विधायकी की टिकट दी। लेकिन वह कांग्रेस के निलय डागा से हार गए। इसके बाद साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने खंडेलवाल पर फिर भरोसा दिखाकर टिकट दिया। तब उन्होंने निलय को हराकर बैतूल सीट पर वापसी की।

---विज्ञापन---

कुछ यूं रहा राजनैतिक सफर

हेमंत खंडेलवाल साल 2008 में पहली बार सीधे लोकसभा सदस्य बने थे। इसके बाद 2010 से 2013 तक बैतूल के जिला अध्यक्ष का पद संभाला। साल 2013 से 2018 तक बैतूल से विधायक बने। साल 2014 से 2018 तक शिवराज सरकार के दौरान प्रदेश संगठन में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाई। साल 2021 में प्रवासी कार्यकर्ता प्रभारी रहे। वर्तमान में वह बैतूल सीट से विधायक के साथ कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।

First published on: Jul 01, 2025 08:06 PM

संबंधित खबरें