CM Shivraj Singh Chouhan Washed Feet of Woman In Burhanpur: मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुटी है। जहां एक तरफ भाजपा विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के जरिए वापसी की कोशिशों में जुटी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इन दिनों से अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच सीएम शिवराज का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम शिवराज महिलाओं के पैर धो रहे हैं।
अपने लिए जिये तो क्या जिये… pic.twitter.com/NBftIV5FEf
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 4, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बुरहानपुर में थे। यहां उन्होंने लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम महिलाओं के पैर धोते नजर आ रहे हैं। महिलाओं के पैर धोने के बाद सीएम उनकी आरती उतारते हैं और उन पर फूल बरसाकर उनका सम्मान करते हैं। इस दौरान महिलाएं भी सीएम से सम्मान पाकर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सीएम शिवराज ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘अपने लिए जिए तो क्या जिए’।
विदिशा से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम शिवराज
गौरतलब है कि भाजपा अब तक 78 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच सीएम शिवराज के बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान वे भावुक भी हो जा रहे हैं। पिछले दिनों में सीहोर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि था ‘आप लोगों को ऐसा भैया नहीं मिलने वाला। चला जाउंगा तो बहुत याद आउंगा’। उनका ऐसा ही एक बयान 2 दिन पहले भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वे बुधनी से चुनाव लड़े या नहीं या कहीं और से लड़े’। इस बार अटकलें लगाई जा रही है कि सीएम को विदिशा सीट से उतारा जा सकता है।