---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

फिल्मी स्टाइल में बाइक पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, इमरजेंसी में मचा हड़कंप, Watch Video

Viral Video वीडियो वल्लभ भाई पटेल अस्पताल, सतना का है। अस्पताल की इमरजेंसी में फिल्मी स्टाइल में अचानक एक बाइक आकर रुकती है। बाइक सवार को देख सब चौंक जाते हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Feb 11, 2024 19:43
Viral Video
बाइक पर मरीज को लेकर पहुंचा युवक

Viral Video: एक्टर आमिर खान को मूवी 3 idiots में शरमन जोशी के पिता को स्कूटर पर अस्पताल लेकर जाते सभी ने देखा है। अब मध्यप्रदेश के सतना से ऐसा ही एक अजब-गजब वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवक बाइक पर बदहवास बुजुर्ग को लेकर अस्पताल ही इमरजेंसी में पहुंचता है। अस्पताल में वार्ड के बीचों-बीच बाइक को देख सब चौंक जाते हैं। बाइक के पीछे सुरक्षा गार्ड भागा हुआ आता है और युवक को वापस बाहर कर मरीज को इलाज के लिए बेड पर शिफ्ट करते हुए दिख रहा है।

---विज्ञापन---

37 सेकंड का है वीडियो, लोग कर रहे कमेंट

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। यह वीडियो महज 37 सेकंड की है, वीडियो में बाइक सवार एक युवक दिख रहा है। युवक के पिछली सीट पर बुजुर्ग व्यक्ति बदहवास हालत में है। मरीज को देख तुरंत वार्ड बॉय ने उसे संभाला। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सौरभ गुप्ता है। बुजुर्ग व्यक्ति उसके दादा हैं। उसके दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, वह बेहोश होने लगे, जिससे वह घबरा गया और इस तरह उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा। वीडियो पर कमेंट में कुछ लोग युवक की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उसे सही भी बता रहे हैं।

बाइक पर डॉक्टर का निशान 

वायरल वीडियो वल्लभ भाई पटेल अस्पताल, सतना का है। युवक को इस तरह से बाइक पर मरीज को लाया देख सुरक्षा गार्ड उसके पीछे भागे। बताया जा रहा है कि गार्डों ने गेट पर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी थी, उसने अपनी बाइक पर डॉक्टर का (क्रॉस) निशान भी लगा रहा है। वीडियो में वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड युवक की वीडियो बनाते दिख रहे हैं और युवक को बाइक वापस बाहर ले जाने के लिए बोल रहे हैं। युवक की एक अन्य वीडियो में वह पहले अपनी बाइक को वापस बाहर ले जाता दिख रहा है। जिसके कुछ देर बाद वह भागता हुआ वापस आता है और अपने दादा का हालचाल लेता है। मीडिया को दिए बयान में उसने कहा कि उसके दादा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी उसे कुछ समझ नहीं आया और वह बाइक पर ही उन्हें लेकर अस्पताल पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: अपनी ही शादी में पीकर टुन्न हो गया दूल्हा; देखिए कैसे पूरा हुआ विवाह

First published on: Feb 11, 2024 07:39 PM

संबंधित खबरें