Ujjain News: उज्जैन के राजा बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हर दिन लाखों भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में भक्तों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सके। इसके लिए महाकाल मंदिर में 2200 कमरों का एक बड़ा और भव्य भक्त निवास भी बनाया जा रहा है। जिसमें भक्तों के ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं होगी। खास बात यह है कि इस वक्त निवास के लिए अभिनेता सोनू सूद भी मंदिर में दान करेंगे।
सोनू सूद भी देंगे दान
दरअसल, कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद हर जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आते हैं। पिछले साल वह अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंदिर की प्रबंधक समिति से भक्त निवास के लिए दान करने की स्वीकृति दी थी। उन्होंने कहा था कि आप लोग प्लान तैयार करिए वह इसके लिए दान जरूर करेंगे। ऐसे में अब प्लान तैयार हो चुका है, जबकि सोनू सूद ने भी भक्त निवास के लिए दान देने की बात कह दी है। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि दान की राशि कितनी होगी।
200 करोड़ में बनेगा भक्त निवास
बताया जा रहा है कि भक्त निवास में 2200 कमरें होंगे। ऐसे में इसे तैयार करने में पूरे 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। भक्त निवास का काम 30 जुलाई 2023 तक पूरा होना है, यह महाकाल लोक के दूसरे चरण के तहत आ रहा है। महाकाल लोक के दूसरे चरण का काम पूरा होते ही बाबा महाकाल का आगन 22 हजार वर्गफीट से बढ़कर 80 हजार वर्गफीट हो जाएगा।
ऐसा होगा भक्त निवास
बता दें कि भक्त निवास में करीब 2200 कमरें होंगे। जो प्लस 4 होगा। इस भक्त निवास में 15 15 ब्लॉक रहेंगे, जिसमें 100 फीट के गार्डन सहित एडमिन ऑफिस भी होगा। इसके अलावा भक्त निवास में पार्किंग भी बड़ी होगी, जिसमें 100 से ज्यादा बसों की पार्किंग की जा सकेगी। इसके अलावा ई बस चार्जिंग, वेटिंग एरिया और अन्न क्षेत्र भी रहेगा। खास बात यह है कि इस पूरे क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जाएगा।