---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Sonam Raghuvanshi Case: कहां है सोनम रघुवंशी का लैपटॉप? जिसकी शिलांग पुलिस कर रही तलाश

Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी के हत्या मामले की जांच कर रही शिलांग पुलिस की SIT अब सोनम के लैपटॉप की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि लैपटॉप में इस मामले से जुड़े नए और जरूरी सबूत मिल सकते हैं। पढ़ें इंदौर से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jun 24, 2025 12:54
Sonam Raghuvanshi Case (7)
कहां है सोनम रघुवंशी का लैपटॉप (News24 GFX)

Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में शिलांग पुलिस द्वारा पिछले 7 दिनों से राजा रघुवंशी के हत्या मामले में लगातार जांच की जा रही है। इस केस की जांच के लिए शिलांग पुलिस ने एक SIT का गठन किया था, जो इस समय इंदौर में मामले की जांच कर रही है। शिलांग पुलिस की इस टीम ने इंदौर में ही जांच के दौरान इस मामले के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में पुलिस को एक लैपटॉप की तलाश है, जो सोनम का बताया जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि इस लैपटॉप में राजा हत्याकांड से जुड़े नए और जरूरी सबूत मिल सकते हैं।

कहां है सोनम का लैपटॉप?

दरअसल, इस केस में नए आरोपियों के सामने आने के बाद से पुलिस ने राजा हत्याकांड में सोनम के लैपटॉप की तलाश शुरू की। माना जा रहा है कि सोनम के लैपटॉप में इस हत्याकांड से जुड़ी प्लानिंग को लेकर अहम सुराग मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार, सोनम का ये लैपटॉप एक काले रंग के बैग में है, जिसे शिलोम, लोकेंद्र और चौकीदार बल्लू ने मिलकर गायब किया है। शिलांग पुलिस राजा हत्याकांड में लैपटॉप की तलाश कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में कौन है 9वां आरोपी? शिलांग पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

राजा हत्याकांड का 8वां आरोपी

बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस ने आठवें आरोपी लोकेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया था, जिसे आज ग्वालियर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके पहले उसे JH में मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। कोर्ट में शिलांग पुलिस भी लोकेंद्र की ट्रांजिटट रिमांड मांगेगी। कोर्ट द्वारा ट्रांजिट रिमांड दिए जाने के बाद शिलांग पुलिस ग्वालियर से रवाना हो जाएगी। बता दें कि लोकेंद्र पर हत्याकांड मामले में पिस्टल और रुपयों से भरा बैग ठिकाने लगाने के साथ ही साक्ष्य मिटाने का आरोप है।

First published on: Jun 24, 2025 12:50 PM

संबंधित खबरें