सोनम रघुवंशी के साथ मिलकर राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। राज के गिरफ्तार होने के बाद से ही उसके परिवार लोग सदमे में थे। अब खबर है कि राज की गिरफ्तारी और उसके ऊपर लगे आरोप से सदमे में आकर उसकी दादी की मौत हो गई है।
राज का परिवार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है। यहीं पर राज कुशवाहा की दादी का निधन हुआ है। राज कुशवाहा की दादी रामलली का निधन हुआ है। बताया जा रहा है कि राज की गिरफ्तारी के बाद से ही वह बीमार चल रही थीं। इसके बाद कल रात को उनका निधन हो गया है।
राज के घरवालों से भी होगी पूछताछ
वहीं मेघालय पुलिस की टीम इंदौर में मौजूद हैं, जो सोनम रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद शिलांग पुलिस राज कुशवाहा के घर भी जाएगी और उसकी मां और बहनों से पूछताछ करेगी।
जांच के लिए मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को लेकर उस जगह गई थी, जहां राजा की हत्या की गई थी। तब पुलिस ने कहा था कि अब इस हत्याकांड को लेकर पूरी तस्वीर साफ है। कब और किसने हमला किया था? पहला हमला किसने किया था? और जब सोनम पर हमला हुआ तो वह कहां खड़ी थी? इससे जुड़ी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
वहीं इसी बीच केस की जांच के दौरान ‘संजय वर्मा’ नाम के एक शख्स का जिक्र आया तो सबके कान खड़े हो गए कि आखिर ये शख्स कौन है। सोनम रघुवंशी की करीब 1 महीने तक संजय वर्मा नाम शख्स के साथ 234 बार बातचीत होने के रिकार्ड मिले हैं। इसकी जानकारी सामने आने के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर राजा, राज के बाद ये संजय वर्मा कौन है?
कौन है ये संजय वर्मा?
पुलिस अब ये जांच करने में जुटी रही कि आखिर संजय वर्मा नाम का शख्स कौन है। चौंकाने वाली बात ये है कि संजय वर्मा कोई और नहीं बल्कि ये राज ही था, जो नाम बदलकर सिमकार्ड लिया था, सोनम ने भी उसका नाम बदलकर सेव किया हुआ था, जिससे किसी को शक ना हो।