---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज कुशवाहा के परिवार को बड़ा झटका, सदमे में गई दादी की जान

राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल और सोनम के साथ मिलकर साजिश रचने वाले राज के परिवार को बड़ा झटका लगा है। सदमे में उसकी दादी की मौत हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jun 18, 2025 22:17
raj kushwaha
राजा हत्याकांड में शामिल और सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की दादी का निधन (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)

सोनम रघुवंशी के साथ मिलकर राज कुशवाहा ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। राज के गिरफ्तार होने के बाद से ही उसके परिवार लोग सदमे में थे। अब खबर है कि राज की गिरफ्तारी और उसके ऊपर लगे आरोप से सदमे में आकर उसकी दादी की मौत हो गई है।

राज का परिवार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है। यहीं पर राज कुशवाहा की दादी का निधन हुआ है। राज कुशवाहा की दादी रामलली का निधन हुआ है। बताया जा रहा है कि राज की गिरफ्तारी के बाद से ही वह बीमार चल रही थीं। इसके बाद कल रात को उनका निधन हो गया है।

---विज्ञापन---

राज के घरवालों से भी होगी पूछताछ

वहीं मेघालय पुलिस की टीम इंदौर में मौजूद हैं, जो सोनम रघुवंशी के परिजनों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद शिलांग पुलिस राज कुशवाहा के घर भी जाएगी और उसकी मां और बहनों से पूछताछ करेगी।

जांच के लिए मेघालय पुलिस चारों आरोपियों को लेकर उस जगह गई थी, जहां राजा की हत्या की गई थी। तब पुलिस ने कहा था कि अब इस हत्याकांड को लेकर पूरी तस्वीर साफ है। कब और किसने हमला किया था? पहला हमला किसने किया था? और जब सोनम पर हमला हुआ तो वह कहां खड़ी थी? इससे जुड़ी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

वहीं इसी बीच केस की जांच के दौरान ‘संजय वर्मा’ नाम के एक शख्स का जिक्र आया तो सबके कान खड़े हो गए कि आखिर ये शख्स कौन है। सोनम रघुवंशी की करीब 1 महीने तक संजय वर्मा नाम शख्स के साथ 234 बार बातचीत होने के रिकार्ड मिले हैं। इसकी जानकारी सामने आने के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर राजा, राज के बाद ये संजय वर्मा कौन है?

कौन है ये संजय वर्मा?

पुलिस अब ये जांच करने में जुटी रही कि आखिर संजय वर्मा नाम का शख्स कौन है। चौंकाने वाली बात ये है कि संजय वर्मा कोई और नहीं बल्कि ये राज ही था, जो नाम बदलकर सिमकार्ड लिया था, सोनम ने भी उसका नाम बदलकर सेव किया हुआ था, जिससे किसी को शक ना हो।

First published on: Jun 18, 2025 02:51 PM