MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में कल एक युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम शिवराज ने इस मामले में एनएसएस के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने भी आज मामले में कार्रवाई की जानकारी दी है।
आरोपी के घर बुलडोजर चलेगा
नरोत्तम मिश्रा से जब इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सीधी में निंदनीय और घृणित कृत्य हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। जहां अतिक्रमण होगा वहां बुलडोजर चलेगा, किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। फरियादी के एफिडेविट की जांच की जाएगी कि क्या उससे जबरदस्ती लिखवाया गया है।’
वहीं आरोपी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के करीबी होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘इस पर बीजेपी के स्थानीय नेता और बीजेपी विधायक अपनी बात रख चुके हैं, सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।’
बता दें कि सीधी जिले में एक युवक पर दूसरे युवक ने पेशाब की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला सामने आने के बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में सीएम शिवराज ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।