---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में विधानसभा चुनाव से पहले लगेगा जनता दरबार, 15 दिन में सभी जिलों में होगा कार्यक्रम

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज 6 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शिवराज सरकार प्रदेश में लगातार कई अभियान चला रही है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ‘जन सेव अभियान’ शुरू करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह अभियान प्रदेश […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Apr 29, 2023 18:55
Shivraj government
Shivraj government

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में महज 6 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शिवराज सरकार प्रदेश में लगातार कई अभियान चला रही है। खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ‘जन सेव अभियान’ शुरू करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह अभियान प्रदेश के सभी 52 जिलों में चलाया जाएगा।

10 से 25 मई के बीच चलेगा अभियान

शिवराज सरकार का ‘जन सेव अभियान’ 10 से 25 मई के बीच चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खास बात यह है कि शिवराज सरकार 15 दिनों के अंदर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जनता दरबार लगाएगी।

---विज्ञापन---

80 लाख लोगों को लाभ देने का लक्ष्य

इन शिविरों में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी समस्याओं का निराकरण करेंगे, जिसमें नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित 60 से अधिक सुविधाओं का लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। जिसमें केंद्र सहित राज्य की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकार मुहिम भी शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि पहले चरण में शिवराज सरकार 80 लाख से अधिक लोगों को योजनाओं लाभ देगी।

जन आशीर्वाद यात्रा भी निकालेंगे सीएम शिवराज

वहीं बीजेपी विकास यात्रा , लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद जन आशीर्वाद यात्रा या भी निकालेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिलहाल राज्य के सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद वह जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकलेंगे। जिसमें बीजेपी की सरकार की योजनाओं का जिक्र होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में तीन फेरियों का संकल्प लिया है।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 29, 2023 06:55 PM

संबंधित खबरें