MP News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे मे शिवराज सरकार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि आज से सर्वे शुरू हो रहा है। बेमौसम बारिश के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन सरकार किसानों के साथ है।
किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजा
खंडवा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ‘बेमौसम बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का सर्वे कार्य आज से शुरू होगा। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुई क्षति, किसानों की नहीं बल्कि राष्ट्र की क्षति है। मध्य प्रदेश सरकार किसानों के साथ है और जल्दी ही उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाएगा।
पहले ही दे दिए थे आदेश
कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को हुई फसल क्षति के बारे में पहले ही आदेश दे दिए हैं। आज से सभी कलेक्टरों को भी फसल क्षतिपूर्ति के सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। जिस भी किसान की फसल क्षति हुई है उसकी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सर्वे किया जा रहा है ।
कमल पटेल ने कहा कि जो भी किसान अपने खेत में हुई फसल छती के बारे में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को सूचना देगा अधिकारी और कर्मचारी पंचनामा बनाकर उसका सर्वे करेंगे। कमल पटेल ने कहा कि सरकार जल्दी ही किसानों को क्षतिपूर्ति का मुआवजा देगी। ये सरकार गरीब और किसानों की सरकार है। बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।