Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार सुबह भीषण हादसा हुआ। सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मारी फिर उसपर पलट गया। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार दो बच्चों समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं, लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सीधी जिले के एसपी डॉक्टर रवींद्र सिंह ने मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह 9 से 10 बजे के बीच का है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
सीधी में एक भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों सहित 7 लोगों की मृत्यु हो गई। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया जिस कारण ये हादसा हुआ: कलेक्टर साकेत मालवीय, सीधी, मध्य प्रदेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
---विज्ञापन---
कुंदौर से सिरसी गांव जा रहे थे लोग
बताया जा रहा है कि कुछ लोग कार में सवार होकर कुंदौर गांव से वापस सिरसी गांव जा रहे थे, तभी सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास ये हादसा। कार सड़क किनारे खड़ी थी। लोग उसमें बैठे थे। तभी अचानक ट्रक आया और टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद ट्रक कार पर पलट गया। हादसे के बाद लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया।
हादसे को देख सहम उठे लोग
हादसे के बाद जो तस्वीर सामने आई है, वह भयानक है और दर्दनाक भी। कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रक के पलटने के बाद कार में सवार लोग कुचल गए। लोगों ने पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला। हादसे की भयावहता देख लोग सहम उठे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: GGSIPU: तकरार के बीच दिल्ली के LG विनय और CM केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन