Sawan Somwar Ujjain: बाबा महाकाल के मंदिर में सावन माह के तीसरे सोमवार को भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी परिवार के साथ बाबा के दर्शन किए। सीएम शाही सवारी में भी शामिल होंगे। आज बाबा की विशेष पूजा अर्चना भी की गई।
शिव तांडव रूप में दिए दर्शन
सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल को शिव तांडव रूप में सजाया गया। जहां उनका सुबह विशेष श्रृंगार किया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई। सुबह सबसे पहले भगवान को भस्म चढ़ाई गई, इसके बाद अभिषेक पूजन कर भांग, चंदन से राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार किया गया। जबकि शाम को वह चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर रूप में नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर आज उज्जैन में सपरिवार महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के… pic.twitter.com/XymezZKN4z
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 24, 2023
दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचे
वहीं सावन के तीसरे सोमवार को भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जहां करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। जबकि शाम तक और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि मंदिर में भक्तों को दर्शनों में परेशानी न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था भी बनाई गई है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। सीएम शाही सवारी में भी शामिल होंगे।
बता दें कि इस बार सावन का महीना 60 दिन यानि दो महीने तक चलने वाला है। ऐसे में बाबा महाकाल की इस बार 10 सवारियां निकाली जाएगी। भगवान महाकाल सवारी में प्रत्येक सोमवार को नए स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। जिसके लिए उज्जैन में विशेष व्यवस्था की गई है।