---विज्ञापन---

सागर में नकली SI समेत तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिस वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये तीनों पुलिस की वर्दी में मकरोनिया स्टेशन के पास घूम रहे थे। पुलिस तीनों को पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल, स्थानीय लोगों को […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 30, 2022 14:08
Share :

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिस वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये तीनों पुलिस की वर्दी में मकरोनिया स्टेशन के पास घूम रहे थे। पुलिस तीनों को पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, स्थानीय लोगों को इनके हुलिया पर शक होने के बाद मकरोनिया पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को धर लिया और थाने ले गई। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक युवक सागर के एक निजी कॉलेज का छात्र बताया गया है और बाकी दो युवकों से पुलिस पूछताछ जारी है।

---विज्ञापन---

ये है आरोपियों की पहचान

नकली पुलिस कर्मी बनकर घूम रहे युवकों के नाम अंकित अहिरवार निवासी ग्राम उदयपुरा टीकमगढ़, गोपाल अहिरवार ग्राम पूतरी खारा छतरपुर और सोनू अहिरवार निवासी ग्राम बंधा जिला छतरपुर बताया गया है। वर्दी पहन कर घूम रहे युवक आखिर किस फिराक में थे ये तो पुलिस पूछताछ में ही पता चल पाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 30, 2022 02:08 PM
संबंधित खबरें