---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

Sagar News: कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिवार में पसरा मातम

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के जालमपुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। मामला सुबह का है जब बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल गया था। घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त स्कूल के शिक्षकों द्वारा दोपहर 1:00 बजे लंच […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Nov 16, 2022 20:30

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के जालमपुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। मामला सुबह का है जब बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल गया था। घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त स्कूल के शिक्षकों द्वारा दोपहर 1:00 बजे लंच की गई थी जिसके दौरान मासूम बच्चे खाना खाने के लिए गए हुए थे।

कुछ समय बाद वहां के शिक्षक को सूचना मिली कि 2 बच्चे कुएं में डूब गए हैं। तभी स्कूल के शिक्षक कुएं पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे कुएं में डूबे हुए हैं। इस घटना के बाद शिक्षक ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी, तभी तत्काल एक बच्चे को कुएं में से निकाला गया। वहीं कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण एक बच्चा निकालने में असफल रहे लेकिन कुछ समय बाद कुएं का पानी खाली पर शव को बाहर निकाला गया।

---विज्ञापन---

तभी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी और कुएं में से निकाल कर दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस चौकी गूगरा खुर्द प्रभारी द्वारा बताया गया है मृत का नाम दामोदर पिता सुदामा विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष , ओम रावत पिता प्रभु रावत उम्र 13 वर्ष दोनों बच्चे निवासी जालमपुर के बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

घटनास्थल पर पहुंचे बच्चों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा आए और मृत घोषित होने के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव को परिजनों के लिए सौंप दिया गया।

First published on: Nov 16, 2022 08:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.