रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम-झाबुआ मार्ग पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोठारी बस सर्विस पेटलावद जा रही थी। इस दौरान घुघरी गांव के पास बस पलटी खा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बस में सवार अन्य यात्री घायल हो गए।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर झाबुआ जिले के पेटलावद एसडीएम, एसडीओपी और टीआई मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से बस को उठाया गया।
हादसे की जानकारी मिलते आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला गया। वहीं घटनास्थल से घायलों को लेने के लिए रतलाम से 4 एंबुलेंस और दो एंबुलेंस पेटलावद से रवाना हुई। फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।