---विज्ञापन---

Madhya Pradesh के राजगढ़ में बोरवेल से निकाली गई बच्ची ने दम तोड़ा, डॉक्टरों ने बताई चौंकाने वाली वजह

Rajgarh Borewell Rescue Operation: 9 घंटे की जद्दोजहद के बाद बच्ची को बोरवेल से निकाल लिया गया, लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 6, 2023 11:59
Share :
Borewell Rescued Girl Died
Borewell Rescued Girl Died

Rajgarh Borewell Rescue Latest Update: बचाकर भी बच्ची को बचा नहीं पाए, बोरवेल में गिरने से उसका दम घुट गया। डॉक्टरों ने उसे रिवाइव करने की काफी कोशिश की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। बच्ची ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 5 साल की माही की मौत हो गई है।

9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गांव के ही अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन दम घुटने की वजह से उसने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। जैसे ही माही की मौत की खबर फैली उसके परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप बदहवासी की हालत में हैं। डॉक्टर, NDRF, SDRF की टीमें भी निराश हैं।

---विज्ञापन---

 

ऑक्सीजन देने के बावजूद बच्ची का दम घुट गया

घटना नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव की है। मंगलवार शाम को माही खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, चीख पुकार मच गई। आनन फानन में NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। करीब 9 घंटे के रेस्क्यू आपॅरेशन के बाद माही को रात ढाई बजे बोरवेल से निकाल लिया गया। बच्ची को सांस लेने में समस्या न हो, इसके लिए बच्ची को ऑक्सीजन दी गई, लेकिन फिर भी उसके गले में सूजन हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया, लेकिन बच्ची की मौत होने जाने से वह भी काफी दुखी हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

N24 Whatsapp Group

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में पहले बिहार में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। नालंदा जिले के एक गांव में 40 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल का बच्चा गिर गया था, जिसे NDRF कर्मियों ने जिंदा बाहर निकाल लिया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया गया था। एक किसान ने बोरवेल खोदा था, लेकिन उसे खुला छोड़ने की वजह से हादसा हुआ था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 06, 2023 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें