Rajgarh Borewell Rescue Latest Update: बचाकर भी बच्ची को बचा नहीं पाए, बोरवेल में गिरने से उसका दम घुट गया। डॉक्टरों ने उसे रिवाइव करने की काफी कोशिश की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम साबित हुईं। बच्ची ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 5 साल की माही की मौत हो गई है।
9 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे गांव के ही अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन दम घुटने की वजह से उसने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। जैसे ही माही की मौत की खबर फैली उसके परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप बदहवासी की हालत में हैं। डॉक्टर, NDRF, SDRF की टीमें भी निराश हैं।
#MP अत्यंत दुःखद , माही को बचाया नहीं जा सका , #राजगढ़ में बोरवेल में गिरी बच्ची माही नहीं रही, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में हुई मौत, 17 फीट गहराई में अटकी थी. #rajgarh #Borewell #RescueOperations pic.twitter.com/1GfIG8ztE1
---विज्ञापन---— RAJESH BHATIA राजेश भाटिया (@bhatiarajesh) December 6, 2023
ऑक्सीजन देने के बावजूद बच्ची का दम घुट गया
घटना नरसिंहगढ़ तहसील के पिपलिया रसोड़ा गांव की है। मंगलवार शाम को माही खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गई थी। जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला, चीख पुकार मच गई। आनन फानन में NDRF, SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। करीब 9 घंटे के रेस्क्यू आपॅरेशन के बाद माही को रात ढाई बजे बोरवेल से निकाल लिया गया। बच्ची को सांस लेने में समस्या न हो, इसके लिए बच्ची को ऑक्सीजन दी गई, लेकिन फिर भी उसके गले में सूजन हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया, लेकिन बच्ची की मौत होने जाने से वह भी काफी दुखी हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में पहले बिहार में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। नालंदा जिले के एक गांव में 40 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल का बच्चा गिर गया था, जिसे NDRF कर्मियों ने जिंदा बाहर निकाल लिया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया गया था। एक किसान ने बोरवेल खोदा था, लेकिन उसे खुला छोड़ने की वजह से हादसा हुआ था।