Jabalpur PM Modi Road Show Stage Collapse: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए 2 मंच गिर गए हैं, इस मंच के टूटने से कई लोग घायल हो गए। यह मंच पीएम के रोड शो के लिए बनाया और सजाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 बार फोन करके इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल-चाल पूछा है। इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने जबलपुर हादसे में घायल लोगों की जानकारी ली और खुद दो बार फोन किया।
अपने परिवारजनों के प्रति देश के मुखिया मा. PM श्री @narendramodi जी का यह प्रेम और संवेदना देखकर मैं भाव-विह्वल हूँ।@PMOIndia @JPNadda @DrMohanYadav51 @BJP4India @BJP4MP @BJP4JabalpurMP @BJP4Jbppaschim
2️⃣
— Rakesh Singh (मोदी का परिवार) (@MPRakeshSingh) April 7, 2024
रोड शो उपरांत मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता को महसूस किया। जब उन्होंने यह कहा कि “फौरन जाओ और देखो कि किसी को चोट तो नहीं लगी।” यह कहते समय उनके मन में अपने परिवारजनों यानी देशवासियों के लिए जो संवेदनाएं दिखाई दे रही थीं वो परिवार के मुखिया की थी।2️⃣ pic.twitter.com/HHiXUIzR1X
— Rakesh Singh (मोदी का परिवार) (@MPRakeshSingh) April 7, 2024
पीएम मोदी ने फोन कर पूछा घायलों का हालचाल
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने खुद अस्पताल जाकर सभी घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि पीएम मोदी को भी रोड शो में घायल लोगों की चिंता हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दो बार फोन करके घायलों का हालचाल जाना है। मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी खुद भी घायलों से मिलकर उनका हाल जानना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने मंत्री राकेश सिंह को निर्देश देते हुए घायलों से मिलने के लिए कहा।
हादसे में सभी घायलों को जबलपुर के भंडारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में से 4 लोगों को कुछ चोटें हैं बाकी सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर, मुरैना, ग्वालियर के दौरे करेंगे।