---विज्ञापन---

Madhya Pradesh: पीएम मोदी के रोड शो में बड़ा हादसा, टूटा मंच कई लोग घायल

Jabalpur PM Modi Road Show Stage Collapse: मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए 2 मंच गिर गए हैं, इस मंच के टूटने से कई लोग घायल हो गए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Apr 8, 2024 11:03
Share :
Jabalpur PM Modi Road Show Stage Collapse
जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो का मंच टूटा

Jabalpur PM Modi Road Show Stage Collapse: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए 2 मंच गिर गए हैं, इस मंच के टूटने से कई लोग घायल हो गए। यह मंच पीएम के रोड शो के लिए बनाया और सजाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 बार फोन करके इस हादसे में घायल हुए लोगों का हाल-चाल पूछा है। इस बात की जानकारी कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने जबलपुर हादसे में घायल लोगों की जानकारी ली और खुद दो बार फोन किया।

पीएम मोदी ने फोन कर पूछा घायलों का हालचाल 

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने खुद अस्पताल जाकर सभी घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि पीएम मोदी को भी रोड शो में घायल लोगों की चिंता हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी दो बार फोन करके घायलों का हालचाल जाना है। मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी खुद भी घायलों से मिलकर उनका हाल जानना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने मंत्री राकेश सिंह को निर्देश देते हुए घायलों से मिलने के लिए कहा।

हादसे में सभी घायलों को जबलपुर के भंडारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में से 4 लोगों को कुछ चोटें हैं बाकी सभी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। आज मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर, मुरैना, ग्वालियर के दौरे करेंगे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 08, 2024 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें