PM Modi: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों सेनाओं की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भोपाल आएंगे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
1 अप्रैल को भोपाल आएंगे पीएम मोदी
बता दें कि तीनों सेनाओं की बैठक 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल में होगी। जिसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होंगे। वहीं पीएम के दौरे को लेकर शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। जबकि शहर में एक हजार जवानों की तैनाती की गई है।
यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, गृह मंत्री श्री @AmitShah जी, रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी और श्री @JPNadda जी पधार रहे हैं। मैं प्रदेश की धरती पर सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं: CM pic.twitter.com/tpvFGVdkPr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 22, 2023
---विज्ञापन---
अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
तीनों सेनाओं की यह बैठक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। बताया जा रहा है कि सेना की इस बैठक में कई बड़ी गतिविधियों पर चर्चा होगी। बैठक में यूक्रेन-रूस युद्ध और पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
वहीं पीएम के आगमन को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ये एमपी का सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज आ रहे है, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमो में शामिल होंगे, जबकि जल्द ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के नवीन भवन का भूमिपूजन करने आ रहे हैं, इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल भी होंगे।’
24 अप्रैल को भी आएंगे पीएम मोदी
खास बात यह है कि अप्रैल में दो बार पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा होगा। 1 अप्रैल को पीएम मोदी भोपाल आएंगे। जबकि 24 अप्रैल को फिर पीएम मोदी फिर मध्य प्रदेश आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी दी है। 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश में एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। जिसमें पीएम शामिल होंगे।