PM Modi In Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि पहले पीएम मोदी का रोड शो होने की भी चर्चा थी। लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम का रोड शो नहीं होगा।
तीन घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 3 घंटे तक राजधानी भोपाल में रहेंगे। लेकिन उनका रोड शो नहीं होगा। इस दौरान पीएम सबसे पहले रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर और जबलपुर के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर मोतीलाल नेहरु स्टेडियम से देश के दस लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। हर लोकसभा क्षेत्र से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। पीएम ने भी इस आयोजन के लिए ट्वीट किया है।
भोपाल में अलर्ट
वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। पूरे भोपाल में 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होंगे। अन्य जिलों से भी भोपाल में सुरक्षा बलों को बुलाया गया है।वहीं पीएम के दौरे को लेकर पुलिस की बैठकों का दौर जारी है। जिसमें डीआईजी स्तर अफसर भी तैनात हैं। सुरक्षा के नजरिए से पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है।
पुलिस ने राजधानी में जहां-जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होना है, वहां-वहां तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इन जगहों पर अभी से सुरक्षा बढ़ा दी है। भोपाल के कमिश्वर हरिनारायणचारी मिश्र खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
पीएम के दौरे के लिए सीएम भी एक्टिव
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अब एक्टिव हो गए हैं। जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी टीम के साथ तैयारियों में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे के साथ ही बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत भी हो जाएगी।